बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
लेकिन उसके बावजूद भी देखने को मिल रहा है कि जो लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर प्रदेश में आए हैं आज वो मनरेगा के तहत गड्ढे खोद रहे हैं। सरकार को सोचना चाहिए कि जब लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर गड्ढे खोदेंगे तो इसका शिक्षा पर कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा।
लेकिन उसके बावजूद भी देखने को मिल रहा है कि जो लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर प्रदेश में आए हैं आज वो मनरेगा के तहत गड्डे खोद रहे हैं। सरकार को सोचना चाहिए कि जब लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर गड्डे खोदेंगे तो इसका शिक्षा पर कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (1/2) https://t.co/eXdyvXOjfG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2020
जब प्रवासी मज़दूर आ रहे थे तब खासकर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बात पर जोर दिया था कि प्रवासी लोगों का उनकी योग्यता के हिसाब से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और इन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया भी: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (1/1) pic.twitter.com/ppv7tXxGjy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2020
Mong được đọc thêm nhiều bài viết hay như thế này.