Covid19 World Updates Brazil Death Increases Rapidly No Place For Coffins, Rise Of Unemployment In Usa – Covid19: ब्राजील में शवों के लिए जगह नहीं, अमेरिका में 10 दिन में दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा,संख्या 50 हजार पार




ख़बर सुनें

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो कोरोना वायरस को हल्की सर्दी-खांसी बोलकर उसके खतरे को कम कर आंक रहे थे और अब हालत यह है कि यहां मनौस के एक अस्पताल के रेफ्रिजरेटर ट्रक में शवों के ऊपर शव रखे हैं और बुलडोजरों को सामूहिक कब्र बनाने में लगा दिया गया है। यहां दैनिक मौतों का आंकड़ा 20 से बढ़कर 100 हो गया है। देश मेमं 2,900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 45,000 की संख्या को पार कर चुका है। उधर, लॉकडाउन हटाने को लेकर देश में जारी प्रदर्शनों को राष्ट्रपति भी समर्थन दे रहे हैं।

सबसे ताकतवर देश पर दोहरी मार…बेरोजगार हो सकते हैं 4 करोड़
अमेरिका में 24 घंटों में 3,176 लोगों की मौत के साथ कुल मृतक आंकड़ा पिछले 10 दिन के अंदर दोगुना होकर 50 हजार के पार पहुंच गया है। देश में रोजाना 2000 लोगों की औसतन मौत हो रही है। दुनिया में कोरोना से जान गंवा चुके 1.95+ लाख से अधिक लोगों में यह सर्वाधिक संख्या है। अमेरिका में मौत का असली आंकड़ा माना जा रहा है कि 50 हजार से भी कहीं ज्यादा है, क्योंकि ज्यादातर राज्य केवल अस्पतालों में मरने वाली संख्या को ही रिपोर्ट कर रहे हैं और घरों में मरने वालों का आंकड़ा इसमें नहीं जोड़ा जा रहा है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, देश में हर साल फैलने वाले सीजनल फ्लू से पिछले 9 सीजन में से 7 को मिलाकर भी कोरोना वायरस के बराबर मौत नहीं हुई हैं। फ्लू से 2011-12 में सबसे कम 12 हजार और 2017-18 में सबसे ज्यादा 61 हजार मौत दर्ज की गई थी। हालांकि कोरोना वायरस का आंकड़ा साल 1918 में फैले स्पेनिश फ्लू के कहर से बहुत पीछे है, जिसने 6.75 लाख अमेरिकी नागरिकों की जान ली थी। कोरोना वायरस के आंकड़े ने 1950-53 के बीच हुए कोरियाई युद्ध में मारे गए 36,516 अमेरिकियों की संख्या को भी बहुत ज्यादा पीछे छोड़ दिया है।  इस बीच, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार सुबह तक 8,67,459 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 50,243 लोग जान गंवा चुके हैं।

यूरोप : केयर होम में हुईं आधी से अधिक मौतें
यूरोप के जिन देशों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें हुई हैं उनमें पहले नंबर पर इटली है जहां 25,549 लोग मारे जा चुके हैं। दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 22,524 मरीजों की जान चली गई है। तीसरे नंबर पर फ्रांस में 21,856 मरीज मारे गए हैं जबकि चौथे नंबर पर ब्रिटेन में अब 18,738 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। पांचवें नंबर पर बेल्जियम है जहां अब तक 6,679 छठे नंबर पर जर्मनी में 5,575 लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच, ब्रिटेन में लॉकडाउन पर रियायत जारी की गई। जबकि यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 700 से अधिक की मौत हुई।

निर्वासन से पहले कुछ प्रवासियों का परीक्षण करेगा
अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की नजरबंदी में रखे गए कुछ प्रवासियों को उनके देशों में भेजने से पहले कोविड-19 का परीक्षण करने की योजना है। इस प्रयास से अवगत एक अमेरिकी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आईसीई, अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग से निर्वासित लोगों को लेकर प्रति माह 2,000 परीक्षण करेगा।

पाकिस्तान में 11,155 संक्रमित
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामलों में करीब 79 प्रतिशत मामले स्थानीय संक्रमण के सामने आए  हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसके साथ ही घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,000 से अधिक हो गई है। संक्रमण से 13 और रोगियों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 237 हो गई है और अब तक 2,527 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीच लॉकडाउन 9 मई तक बढ़ा दिया है।

चीन : ताजा छह मामले तक सीमित हुआ संक्रमण
चीन में कोरोना वायरस के नए पुष्ट मामले कम होकर अब एकल-अंक तक रह गए हैं, जबकि अलीबाबा और टेनसेंट जैसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने कोविड-19 जांच के लिए बुकिंग सेवाएं शुरू की हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में छह नए मामले आए हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो कोरोना वायरस को हल्की सर्दी-खांसी बोलकर उसके खतरे को कम कर आंक रहे थे और अब हालत यह है कि यहां मनौस के एक अस्पताल के रेफ्रिजरेटर ट्रक में शवों के ऊपर शव रखे हैं और बुलडोजरों को सामूहिक कब्र बनाने में लगा दिया गया है। यहां दैनिक मौतों का आंकड़ा 20 से बढ़कर 100 हो गया है। देश मेमं 2,900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 45,000 की संख्या को पार कर चुका है। उधर, लॉकडाउन हटाने को लेकर देश में जारी प्रदर्शनों को राष्ट्रपति भी समर्थन दे रहे हैं।

सबसे ताकतवर देश पर दोहरी मार…बेरोजगार हो सकते हैं 4 करोड़
अमेरिका में 24 घंटों में 3,176 लोगों की मौत के साथ कुल मृतक आंकड़ा पिछले 10 दिन के अंदर दोगुना होकर 50 हजार के पार पहुंच गया है। देश में रोजाना 2000 लोगों की औसतन मौत हो रही है। दुनिया में कोरोना से जान गंवा चुके 1.95+ लाख से अधिक लोगों में यह सर्वाधिक संख्या है। अमेरिका में मौत का असली आंकड़ा माना जा रहा है कि 50 हजार से भी कहीं ज्यादा है, क्योंकि ज्यादातर राज्य केवल अस्पतालों में मरने वाली संख्या को ही रिपोर्ट कर रहे हैं और घरों में मरने वालों का आंकड़ा इसमें नहीं जोड़ा जा रहा है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, देश में हर साल फैलने वाले सीजनल फ्लू से पिछले 9 सीजन में से 7 को मिलाकर भी कोरोना वायरस के बराबर मौत नहीं हुई हैं। फ्लू से 2011-12 में सबसे कम 12 हजार और 2017-18 में सबसे ज्यादा 61 हजार मौत दर्ज की गई थी। हालांकि कोरोना वायरस का आंकड़ा साल 1918 में फैले स्पेनिश फ्लू के कहर से बहुत पीछे है, जिसने 6.75 लाख अमेरिकी नागरिकों की जान ली थी। कोरोना वायरस के आंकड़े ने 1950-53 के बीच हुए कोरियाई युद्ध में मारे गए 36,516 अमेरिकियों की संख्या को भी बहुत ज्यादा पीछे छोड़ दिया है।  इस बीच, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार सुबह तक 8,67,459 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 50,243 लोग जान गंवा चुके हैं।




Source link

Leave a comment