अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Sat, 25 Apr 2020 06:55 PM IST
अक्षय कुमार अपना कोरोना गीत रिलीज कर चुके हैं। अजय देवगन ने भी शनिवार को एक कोरोना गीत रिलीज कर दिया। लेकिन इन दोनों के गीतकार ये दोनों नहीं हैं। लॉकडाउन में ढेरों कलाकारों ने कोरोना और आज के हालात पर कविताएं लिख डाली हैं। कुछ कविताओं ने गीतों का भी रूप लिया जिसे संगीत और वीडियो शॉट्स के साथ रिलीज भी किया गया। सिनेमा जगत में पहले से ही ढेरों ऐसे कलाकार हैं जो गायन से लेकर लेखन में अपना हाथ आजमाते हैं। लगता है लॉकडाउन के बाद ऐसी ही कलाकारों की नई खेप सामने आने वाली है। ऐसे ही कुछ कलाकारों का ब्यौरा हम आपके लिए लेकर आए हैं जो लॉकडाउन के बाद नए गीतकारों के रूप में भी दिख सकते हैं।
Đây đúng là điều mình đang thắc mắc lâu nay.