दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस से प्रभावित
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख छह हजार से ज्यादा हो गई है और करीब 30 लाख लोग संक्रमित हैं। जबकि आठ लाख 78 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 55 हजार को पार कर गई है और नौ लाख 87 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1330 मौतें
- जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1330 लोगों की मौत हुई है।
- अमेरिका में कई राज्यों जैसे मिनिसोटा, कोलोराडो, मिसिसिपी, मोंटाना और टेनेसी से पाबंदियां खत्म होगी।
- एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक न्यूयॉर्क में 37 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क में रविवार को अप्रैल में पहली बार 400 से कम मौतें हुईं।
ब्रिटेन के पीएम बोरिस कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटे
- रविवार को ब्रिटेन में एक दिन में सामने आए मामलों में कमी देखी गई जो पिछले चार हफ्ते में सबसे कम थी।
- वहीं अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना से स्वस्थ होकर फिर से डाउनिंग स्ट्रीट के दफ्तर में अपने काम पर लौट गए हैं।
यहां पढ़ें 26 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 25 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 24 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स