दुनिया में कोरोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से तीन लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 65 लाख 51 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि 31 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
मेक्सिको: 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा की मौत
- मेक्सिको में पहली बार 24 घंटे के दौरान 1,000 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। मेक्सिको में एक दिन में 1,092 लोगों की मौत हुई है।
ब्राजील: 24 घंटे में 1349 की मौत
- ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में 24 घंटे में कोरोना के कारण 1,349 लोगों की मौत हो गई है।
ब्रिटेन में मौतों की संख्या 40 हजार के पार
- जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40,000 के पार पहुंच चुकी है।
फ्रांस में एक दिन में 100 से अधिक मौतें
- फ्रांस में बीते 13 दिनों में पहली बार 24 घंटों के भीतर कोराना वायरस की वजह से 100 से अधिक मौतें हुई हैं।
- देश में हाल ही में लॉकडाउन के नियमों में ढील देनी शुरू की गई है। वित्त मंत्री ब्रूनो ले मेयर ने कहा था कि लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था में 11 फीसदी की गिरावट आ सकती है।