ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3100 तक पहुंच गई है। इनमें से 1832 मामले सक्रिय हैं। राहत की बात यह है कि गुरुवार को कई सप्ताह के बाद मरीजों की संख्या में भारी कमी आई। गुरुवार को कुल 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके बावजूद शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होता नजर आया। यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट-
विस्तार
नोएडा सैमसंग मोबाइल फैक्टरी में काम शुरू
नोएडा स्थित सैमसंग मोबाइल फैक्टरी में शुक्रवार सुबह एक बार फिर काम शुरू किया गया। करीब 3000 कामगारों को बसों से फैक्टरी लाया गया। मालूम हो कि सरकार ने कम श्रमिकों के साथ फैक्टरियों को फिर से काम शुरू करने की अनुमति दे दी है।
Noida: Samsung mobile factory has resumed its work today with around 3000 workers who were brought to factory by buses. Government has allowed factories to operate with reduced workforce. pic.twitter.com/M7Gn8zPYOJ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 8, 2020
गोरखपुर में सड़कों पर रौनक
गोरखपुर में स्टेशनरी, मोबाइल की दुकानें, मोटर वर्कशॉप समेत आठ तरह की नई सेवाओं को छूट मिलने के बाद अब सड़कों पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी है। शुक्रवार को शुरूआती दो दिनों की तुलना में पैदल, मोटरसाइकिल और कार वालों की संख्या ज्यादा दिखी।
वहीं जिन्हें छूट दी गई है उनमें से आधे से भी कम प्रतिष्ठानों पर भीड़ है, जबकि बाकी पर अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं घोषकंपनी, गोलघर, काली मंदिर, असुरन, मोहद्दीपुर आदि इलाकों में पुलिस ने ऐसे प्रतिष्ठानों पर सख्ती कर उन्हें बंद करा दिया है।
मेरठ में कोरोना से 10वीं मौत
मेरठ में कोरोना से 10वीं मौत का मामला सामने आया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के करीबी और महानगर कार्यकारिणी सदस्य विभांशु वशिष्ठ की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। पिछले दिनों उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके अलावा उनकी आंतों में भी दिक्कत थी। दो दिन पहले ही उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुजरात से कासगंज पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
गुजरात के अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1209 श्रमिकों को लेकर शुक्रवार सुबह कासगंज रेलवे जंक्शन पहुंची। इन श्रमिकों में बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, जौनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, औरैया आदि जिलों के लोग शामिल हैं।
नोएडा: मार्केट में उमड़ी भीड़, सामाजिक दूरी की उड़ी धज्जियां
नोएडा सेक्टर 88 स्थित सब्जी मार्केट में गुरुवार शाम सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। यहां सब्जियों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मार्केट समिति के सचिव ने कहा कि कल से सब्जी विक्रेताओं को पास जारी किए जाएंगे। प्रतिदिन 100-150 विक्रेताओं को पास मिलेंगे और केवल उन्हीं विक्रेताओं को मार्केट में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
Noida: Social distancing norms were flouted at the vegetable market in Sector 88 as a huge crowd made purchases their, earlier tonight. Secretary of the market committee says, “We’ll issue 100-150 passes from tomorrow,only those cart pullers will be allowed entry into the market” pic.twitter.com/GMpqVFDHgP
— ANI UP (@ANINewsUP) May 7, 2020