न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Mon, 04 May 2020 11:53 AM IST
ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 139 नए मामले मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2669 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 44 हो गया है। प्रदेश के 64 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश में कोरोना से जुड़े हर अपडेट-
विस्तार
प्रवासी श्रमिकों के वापस आने के बाद उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने रणनीति तैयार कर ली है। कामगारों को उनके गृह जिले तक पहुंचाने के लिए 10,000 बसों की व्यवस्था की गई है। गृह जिला पहुंचने के बाद उन्हें शासन के क्वारंटीन सेंटर ले जाया जाएगा, जहां उनका हेल्थ चेक अप होगा। इसके बाद उन्हें आवश्यकतानुसार होम क्वारंटीन किया जाएगा या अस्पतालों में भेजा जाएगा। इस कार्य के लिए पूरे प्रदेश में 50,000 से अधिक मेडिकल टीमें लगाई गई हैं।
झांसी में पांच नए मरीज
झांसी के हॉटस्पॉट ओरछा गेट मोहल्ले में रहने वाले पांच अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही झांसी में मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट जोन समेत झांसी के अलग-अलग क्षेत्रों के 28 लोगों की जांच रिपोर्ट महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज स्थिति कोविड लैब में भेजी गई थी। इनमें से 23 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं। सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।
संतकबीरनगर: देवबंद से आए छात्र की चाची संक्रमित
संतकबीरनगर जिले में एक और महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमित महिला देवबंद से आए मगहर के रहने वाले छात्र की रिश्ते की चाची है। अब तक छात्र समेत उसके परिवार व संपर्क में आए 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है।
प्रदेश के 64 जिले प्रभावित
रविवार को 139 नए मामले मिलने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2663 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण ने 64 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है।