दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 77 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 25 लाख 57 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि छह लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 45 हजार को पार कर गई है और आठ लाख 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
पाक पीएम इमरान खान की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
- स्वास्थ्य राज्य मंत्री जफर मिर्जा ने ट्वीट कर कहा है कि मैं बहुत खुश हूं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
Prime Minister Imran Khan was tested today for SARS-CoV-2 (the virus strain that causes coronavirus disease 2019 [COVID-19]. I am happy to report that his test is negative: Zafar Mirza, State Minister of Health of #Pakistan pic.twitter.com/XPo42AVIOm
— ANI (@ANI) April 22, 2020
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कोरोना वायरस के लिए जांच कराई। जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की जानकारी देश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दी। बता दें कि कुछ दिन पहले खान ने एक जाने-माने समाजसेवी से मुलाकात की थी जो बाद में इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
- मीडिया की एक खबर के अनुसार शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ने जांच के लिए प्रधानमंत्री से सैंपल लिए।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस से कुल 17 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 10,072 हो गई।
ब्रिटेन में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा 18 हजार के पार
- ब्रिटेन में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा 18 हजार के करीब पहुंच गया है। बुधवार को देश में 759 लोगों की मौत हो गई।
इजरायल में कोरोना संक्रमण के 384 नए मामले
- इजरायल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 384 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 14326 हो गई है। इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 454 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश में इस रोग से 4961 लोग निजात पा चुके हैं।
- इजरायल में कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक 187 लोगों की मौत हो गई है। देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमित 483 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें गंभीर रोगियों की 148 है।
स्पेन में पिछले 24 घंटे में 435 लोगों की मौत
- स्पेन में पिछले 24 घंटे में 435 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक मरने वालों की संख्या 21,717 हो गई है।
#BREAKING Spain says another 435 people died from #coronavirus in the past 24 hours, with the figures showing a slight increase for a second day running, bringing the overall death toll to 21,717 pic.twitter.com/VXn1p1armZ
— AFP news agency (@AFP) April 22, 2020
नेपाल में संक्रमितों की संख्या 45 हुई
- नेपाल में कोरोना के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई। उन्हें तंदी में सेना के क्वारंटीन में रखा गया था। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 45 हो गई: स्वास्थ्य मंत्रालय
3 new cases of COVID19 confirmed in Nepal. They were kept in Army’s Quarantine in Tandi. The total number of positive cases rise to 45 : Health Ministry
— ANI (@ANI) April 22, 2020
इमरान खान की आज होगी कोरोना जांच
- एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज कोरोना की जांच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
- इमरान खान मंगलवार को एक चर्चित समाजसेवी से मिले थे जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
- पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 17 और लोगों की मौत हुई है, जिसमें मरने वालों की संख्या 209 हो गई है।
- स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 533 नए मामले आने के बाद कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 9,749 हो गई है।
मिस्र ने अमेरिका को चिकित्सा सहायता सामग्री भेजी
- कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहायता करने के लिए मिस्र ने मंगलवार को अमेरिका के लिए एक विमान के जरिए चिकित्सा सहायता सामग्री भेजी।
- मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंध मजबूत करने के लिए उत्सुक रहे हैं।
भारतीय दवा कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी: राजदूत संधू
- अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारतीय दवा कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
- संधू ने कहा कि वैश्विक रणनीतिक साझेदार के रूप में भारत और अमेरिका मिलकर इस स्वास्थ्य संकट का सामना करने के लिए तैयार हैं।
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग से कोई लाभ नहीं: रिपोर्ट
- अमेरिका में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग से कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। बड़ी संख्या में उन लोगों की मौत होने की खबर है, जिन्हें यह मलेरिया-रोधी दवा दी गई थी।
- एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि घातक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग की सिफारिश या विरोध करने के लिए अभी पर्याप्त क्लीनिकल डाटा मौजूद नहीं है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इन रिपोर्टों पर गौर करेंगे।
- ट्रंप प्रशासन ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की तीन करोड़ से अधिक खुराक का भंडार किया है, जिसका एक बड़ा हिस्सा भारत से आयात किया गया है।
चीन में कोरोना के 30 नए मामले
- कोरोना संकट से उबर रहे चीन में 30 नए मामले सामने आए हैं।
- इनमें से ज्यादातर विदेश से लौट रहे चीनी नागरिक हैं, इसके बाद देश में आयातित संक्रमितों की संख्या 1,610 हो गई है।
- स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि अधिकारियों ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच और उपचार सुविधाएं बढ़ा दी हैं।
- मंगलवार को संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 4,632 बना हुआ है।
- हालांकि, पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 82,788 हो गई जिनमें से 1,005 मरीजों की मौत हो गई जबकि 77,151 लोगों को छुट्टी दे दी गई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी।
अमेरिका अगले दो महीने तक नहीं जारी करेगा ग्रीन कार्ड
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश दिया है कि अगले 60 दिन नए ग्रीन कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।
अमेरिका में 24 घंटे में 2700 मौतें
- कोरोना की वजह से अमेरिका में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 2700 लोगों की मौत हुई है।
- जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर आठ लाख से अधिक हो गए हैं, वहीं अब तक यहां 45 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं।
फ्रांस में 531 लोगों की मौत
- कोरोना महामारी की वजह से फ्रांस में 531 नई मौतों के साथ यहां मृतकों की संख्या 20,796 के पार हुई।
रूस में पिछले 24 घंटों में 5642 नए मामले
- रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5642 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 52,763 पहुंच गई है। राष्ट्रीय कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्रन ने यह जानकारी दी।
- उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 78 क्षेत्रों से कोरोना वायरस के 5,642 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2567 यानी 45.5 फीसदी सक्रिय रूप से पाए गए हैं, जिनमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं। रूस के 85 क्षेत्रों में से अभी तक 52,763 कोरोना संक्रमित हैं।