दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस से प्रभावित
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 54 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या 22 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। पांच लाख 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 37 हजार से ज्यादा हो गई है और सात लाख 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्सः
चीन की तरह अन्य देश भी मृतकों की संख्या में करेंगे संशोधन: डब्ल्यूएचओ
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के बाद कई देश चीन की तरह अपनी मृतक संख्या को संशोधित कर सकते हैं।
- डब्ल्यूएचओ ने शु्क्रवार को कहा कि वुहान में संक्रमण बहुत तेजी से फैला और प्राधिकारियों के लिए हर मौत एवं संक्रमण के मामले को दर्ज करना मुश्किल हो गया।
- वुहान में प्राधिकारियों ने शुरुआत में इस संक्रमण पर पर्दा डालने की कोशिश की थी।
- इस संक्रमण को लेकर ऑनलाइन सचेत करने वाले चिकित्सकों को सजा दी गई थी और संक्रमण के मामले दर्ज करने को लेकर सरकार पर सवाल उठते रहे हैं क्योंकि उसने गणना के अपने मापदंडों को बार-बार बदला है।
उत्तरी सीरिया के कुर्दिश इलाके में कोरोना वायरस से पहली मौत
- युद्धग्रस्त सीरिया के कुर्द बहुल उत्तरी हिस्से में किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है।
- इस अर्द्धस्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र के प्रशासन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर उसके अधिकारियों को तत्काल सूचना न देने का आरोप लगाया।
- कहा कि वायरस के प्रसार के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी और सीरियाई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 7,00,000 के पार
- कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण का आंकड़ा सात लाख के पार कर गया है।
- बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है।
- अमेरिका में कोविड-19 के शनिवार सुबह आठ बजे तक 7,10,021 मामले सामने आए और 37,158 लोगों की मौत हो गई।
- पिछले 24 घंटे में मरने वाले लोगों की संख्या 3,856 तक बढ़ी है।
- अमेरिका के बाद इटली में 22,745 लोगों की मौत हुई। हालांकि उसकी कुल आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवां हिस्सा है। स्पेन में 19,478 और फ्रांस में 18,681 लोगों की मौत हुई।
पाकिस्तान को 84 लाख डॉलर की अमेरिकी मदद
- अमेरिका ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पाकिस्तान को 84 लाख डॉलर की सहायता राशि देने का एलान किया है।
अमेरिका में किसानों को 19 अरब डॉलर की मदद
- समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसानों के लिए 19 अरब डॉलर की सहायता राशि का एलान किया है।
फ्रांस में 24 घंटे में 761 मौतें
- फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 761 मौतों के साथ देश में मृतकों की संख्या 18681 के पार हो गई है।
यहां पढ़ें 17 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 16 अप्रैल (गुरुवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 15 अप्रैल (बुधवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 14 अप्रैल (मंगलवार) के सभी अपडेट्स