Coronavirus In Uttar Pradesh Live Updates In Hindi New Cases And Lockdown Status – Coronavirus In Up Live Updates: यूपी के 52 जिलों में अब तक 1176 पॉजिटिव केस, आठ जिले कोरोना मुक्त घोषित




उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI

खास बातें

उत्तर प्रदेश में अब तक आठ जिले संक्रमण शून्य घोषित कर दिए गए हैं। प्रदेश के 52 जिलों में अब तक 1176 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1030 मामले सक्रिय हैं। अब तक 129 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 31,726 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 30,550 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट-

लाइव अपडेट

09:43 PM, 20-Apr-2020

फिरोजाबाद में कोरोना के चार मरीज और मिले

फिरोजाबाद जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को चार नए मामले मिले। जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 56 मरीज मिल चुके हैं। इनमें तीन मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। इस तरह कुल 52 मामले सक्रिय हैं। 

09:02 PM, 20-Apr-2020

यूपी के आठ जिले कोरोना मुक्त घोषित: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक आठ जिले संक्रमण शून्य घोषित कर दिए गए हैं। प्रदेश के 52 जिलों में अब तक 1176 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1030 मामले सक्रिय हैं। अब तक 129 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब हर रोज 2000 से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक कुल 31,726 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 30,550 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1020 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में और 10336 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है।

08:28 PM, 20-Apr-2020

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही सीएम योगी की मौसी को बॉर्डर पर रोका

लॉकडाउन के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीएम की मौसी सरोज देवी अपने बड़े बेटे सत्येंद्र बिष्ट के साथ उत्तराखंड के लिए निकली थीं। लेकिन भगवानपुर पहुंचते ही बॉर्डर पर उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें रोक दिया और वापस लौटा दिया। सरोज देवी के पास यहां के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी पास भी था। मगर इसके बावजूद उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका। इसके चलते सरोज देवी के साथ ही परिवार के अन्य लोग मायूस रहे।

07:47 PM, 20-Apr-2020

दारुल उलूम ने जारी किया फतवा

देवबंद में इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने लॉकडाउन में आ रहे रमजान माह को लेकर देशभर के मुसलमानों के लिए फतवा जारी किया है। जिसमें मुफ्तियों ने मुसलमानों से रमजान की विशेष नमाज तरावीह घरों में ही रहकर अदा करने को कहा है। 

07:12 PM, 20-Apr-2020

मेरठ: गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि

मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में सोमवार को एक गर्भवती महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद खलबली मच गई। महिला को तुरंत मेडिकल के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं महिला के परिजनों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर ही मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार सदर बाजार थानाक्षेत्र के रजबन बाजार निवासी गर्भवती महिला में कोराना वायरस की पुष्टि होने के बाद इस क्षेत्र को हाॅटस्पाॅट मानते हुए सील करने की तैयारियां चल रही हैं। वहीं बताया गया कि महिला का पति सदर सब्जी मंडी में दुकान करता है जहां हर रोज हजारों की संख्या में खरीदार आते हैं। इसे लेकर एक तरफ पुलिस प्रशासन के लिए चिंता खड़ी हो गई है वहीं क्षेत्रवासियों में भी दहशत का माहौल है।

06:57 PM, 20-Apr-2020

‘कोटा से वापस लौटे सभी विद्यार्थी होम क्वारंटीन में रखे जाएंगे’

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में कोटा, राजस्थान से करीब 10,500 विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदेश वापस लाया गया। इन सबकी स्क्रीनिंग करने के बाद होम क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से सुरक्षाचक्र टूटने नहीं दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह सोमवार को लोकभवन में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ये लोग मास्क लगाकर सामग्री की आपूर्ति करें। बाहर से आने वालों को हर हाल में क्वारंटीन किया जाए। अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक करते हुए टेस्टिंग की जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामलों वाले इलाकों में लॉकडाउन व्यवस्था पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं। 

06:43 PM, 20-Apr-2020

औरैया के हॉटस्पॉट इलाकों में रही सख्ती

औरैया के हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती रही। निर्धारित समय पर दुकान खुलने से लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करते दिखाई दिए। फर्रुखाबाद जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर चहल कदमी रही। बाजार में कुछ दुकानें भी खुलीं। इससे यहां भीड़ नजर आई।

06:29 PM, 20-Apr-2020

आगरा में संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म 

आगरा में कोरोना वायरस की दहशत के बीच एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में सोमवार को किलकारी गूंजी। यहां संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया। नवजात की जांच के लिए नमूना लेकर प्रयोगशाला भेज दिया है।
 

06:08 PM, 20-Apr-2020

कानपुर में पुलिस पर महिला सफाईकर्मी की पिटाई का आरोप

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी क्षेत्र में पुलिस पर महिला सफाईकर्मी की पिटाई करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिसवालों ने ड्यूटी के दौरान बुजुर्ग महिला सफाईकर्मी की पिटाई की, महिला सफाईकर्मी ने आई कार्ड और वर्दी भी दिखाई, लेकिन पुलिसवालों ने एक न सुनी। बुरी तरह पिटाई होने से बुजुर्ग महिला बेहोश हो गईं। 

05:47 PM, 20-Apr-2020

कानपुर में हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती और बढ़ाई

कानपुर में पिछले दो दिन में 43 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती और बढ़ा दी गई है। हॉटस्पॉट इलाके ग्वालटोली थाना अन्तर्गत सिविल लाइन्स में डीएस टावर अपार्टमेंट की ओर जाने वाले रास्ते को बांस-बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया है। साथ ही फोर्स भी तैनात है। आपको बता दें कि ज्यादातर मामले हॉटस्पॉट इलाकों में ही मिले हैं। 

05:22 PM, 20-Apr-2020

दुकानदार ने इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को दुकान में किया बंद, बाद में छोड़ा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहने पर एक किराना व्यापारी ने प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को दुकान के अंदर बंधक बना लिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। हालांकि घंटे भर बाद दुकानदार ने दुकान का ताला खुलवा दिया। तब जाकर पुलिसकर्मी दुकान से बाहर निकले।

05:01 PM, 20-Apr-2020

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 83 मुकदमे हुए दर्ज

महराजगंज जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा धारा 188 के अंतर्गत 83 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। इसी तरह ब्लैक मार्केटिंग में चार लोगों पर मुकदमा किया गया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी) के अंतर्गत 5 मुकदमे हुए हैं जबकि 2873 वाहनों का चालान किया गया है। साथ ही 284 वाहन सीज किए गए और 432300 का जुर्माना वसूल किया गया। 

04:42 PM, 20-Apr-2020

बिजनौर: नहटौर थाना व उसके एक किलोमीटर का दायरा सील

बिजनौर में दरोगा समेत चार नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नहटौर थाना व उसके एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। हल्दौर चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी पर अस्थाई थाना बनाया गया है। डीएम और एसपी ने थाने का दौरा किया। वहीं नहटौर थाने को सैनिटाइज कराया गया है।

04:27 PM, 20-Apr-2020

शामली में बेवजह घूमने पर दोपहिया वाहनों के चालान

शामली जिले में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस शहर में प्रचार प्रसार कर रही है। वहीं बेवजह घूमने पर दोपहिया वाहनों के चालान किए। हालांकि किताबों की दुकान पर लोगों की कतार लगी रहीं। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर किताबें लीं। हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी है।

04:12 PM, 20-Apr-2020

कोटा से लौटे छात्रों का दर्द सुनकर छलक पड़ेंगी आंखें

कोटा से छात्र-छात्राएं गोरखपुर के सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज पहुंचे। उनके चेहरे खुशी से चमक उठे। घरवालों को देखकर रो पड़े। विद्यार्थियों और उनके मां-बाप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तहेदिल से धन्यवाद किया। सहजनवां में स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन विद्यार्थियों ने एक-एक कर दुश्वारियों की दास्तां बयां की। उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटे से कमरे में आठ-आठ, दस-दस विद्यार्थी साथ थे। कभी भरपेट खाने को मिलता तो कभी भूख से कराहते हुए रात गुजरी।

03:26 PM, 20-Apr-2020

रामपुर: टांडा के युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

रामपुर के टांडा निवासी एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक के पिता को भी कुछ दिन पूर्व मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट आने से पहले ही युवक के पिता की मौत हो गई। वहीं युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे जौहर विश्वविद्यालय के अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

02:30 PM, 20-Apr-2020

गाजीपुर में एक महिला में संक्रमण की पुष्टि

गाजीपुर जिले में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला का पति कुछ दिनों पहले जमातियों के संपर्क में आया था। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के निर्देश पर पति का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके अलावा परिवार का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गाजीपुर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या छह हो गई है।

02:29 PM, 20-Apr-2020

ग्रेटर नोएडा की एक महिला संक्रमित

ग्रेटर नोएडा के चैरी काउंटी इलाके में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

02:23 PM, 20-Apr-2020

अलीगढ़ में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज

अलीगढ़ में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। इनमें से एक ने सीधे जेएन मेडिकल कॉलेज में जाकर जांच कराई, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं दूसरा व्यक्ति दिल्ली के किसी अन्य जमात से लौटा था, इसलिए प्रशासन ने संदेह के आधार पर उसकी जांच कराई।

12:55 PM, 20-Apr-2020

फ्रांस की महिला यात्रियों से रामपुर में पूछताछ, जांच के बाद मिली जाने की अनुमति

रामपुर सिविल लाइंस पुलिस ने सोमवार सुबह कार से नैनीताल से दिल्ली जा रही फ्रांस की दो महिला यात्रियों को कोसी पुल के पास बैरियर पर रोक लिया। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि 21 अप्रैल को उनकी दिल्ली से फ्रांस के लिए फ्लाइट है और इस संबंध में दूतावास से आए पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी दिखाए। दोनों यात्री लॉकडाउन के कारण नैनीताल में फंसी हुई थीं। यात्रियों ने उन्हें करीब एक महीने क्वारंटीन किए जाने और सभी आवश्यक जांच किए जाने की बात बताई और कागजात दिखाए। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ ने डीएम-एसपी को पूरी जानकारी देने के बाद दोनों महिला यात्रियों को जाने की अनुमति दे दी।

12:30 PM, 20-Apr-2020

इलाज नहीं मिल पाने के कारण किडनी के मरीज की मौत

आगरा में कोरोना वायरस के खौफ के बीच अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इलाज नहीं मिल पाने की खबर सामने आ रही है। सिकंदरा के रहने वाले किडनी के मरीज आरबी सिंह के पास कोरोना की रिपोर्ट न होने के कारण उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। आज सुबह 11 बजे उनकी कोरोना रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन तबतक मरीज ने घर में दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि कंट्रोल रूम में कॉल करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया।

11:27 AM, 20-Apr-2020

बिजनौर में दरोगा समेत चार पॉजिटिव

बिजनौर में सोमवार को एक दरोगा समेत चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। 

11:10 AM, 20-Apr-2020

कानपुर में 17 नए मामले

कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना वायरस के 49 सक्रिय मामले थे। आज सुबह माइक्रोबायोलॉजी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 17 और पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।

10:37 AM, 20-Apr-2020

आज से शुरू हुआ टोल संग्रह

प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आज से टोल संग्रह दोबारा शुरू कर दिया गया है। वाराणसी में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर डफी टोल प्लाजा के पास उप प्रबंधक ने कहा कि फिलहाल हम केवल दो लेन का संचालन कर रहे हैं। इस दौरान टोल बूथ संचालक मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं।
 

10:24 AM, 20-Apr-2020

मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत

मुरादाबाद स्थित तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में इलाजरत कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टर की रविवार रात मौत हो गई। मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने इसकी पुष्टि की है।
 

09:48 AM, 20-Apr-2020

सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक

प्रदेश में कोरोना वायरस की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

09:18 AM, 20-Apr-2020

वैलेंटिस कैंसर अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज

मेरठ एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि वैलेंटिस कैंसर अस्पताल द्वारा अखबार में दिए गए विवादित विज्ञापन के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन मौजूदा साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगा।

09:11 AM, 20-Apr-2020

विज्ञापन का धर्म से कोई संबंध नहीं: अस्पताल प्रबंधन

विज्ञापन के लिए माफी मांगते हुए अस्पताल के डॉ. अमित जैन ने कहा कि विज्ञापन सभी लोगों से यह अपील करने के लिए दिया गया था कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें। इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। विज्ञापन में प्रयोग किए गए कुछ शब्दों से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, इसके लिए हम माफी मांगते हैं। अस्पताल का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

09:06 AM, 20-Apr-2020

मेरठ के अस्पताल ने विज्ञापन के लिए मांगी माफी

मेरठ के वैलेंटिस कैंसर अस्पताल ने अखबार में एक विज्ञापन के माध्यम से नए मुस्लिम मरीजों और उनके खिदमतगारों को सिर्फ तब ही इलाज के लिए आने को कहा है जब उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हो। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने अब उस विज्ञापन के लिए माफी मांगी है।

08:54 AM, 20-Apr-2020

गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन के राहत नहीं

कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्पॉट में से एक गौतमबुद्धनगर में फिलहाल लॉकडाउन से राहत के कोई संकेत नहीं हैं। डीएम सुहास एलवाई ने साफ बताया कि जिले में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जिले में रहने वालों से अपील की कि हम कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। 
 

08:51 AM, 20-Apr-2020

यूपी के 52 जिलों में अब तक 1176 पॉजिटिव केस, आठ जिले कोरोना मुक्त घोषित

केजीएमयू में 1031 सैंपलों में से 12 पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू) में रविवार को 1031 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से केवल 12 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।






Source link

Leave a comment