ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शनिवार को 132 नए संक्रमित मिलने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2496 हो गई थी। रविवार को यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या 44 हो गई है। अब तक 698 मरीज ठीक हो चुके हैं। यूपी में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 64 हो गई है। यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश में कोरोना से जुड़ा हर अपडेट
विस्तार
मेरठ में कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कोरोना की लड़ाई में योद्धाओं की हौसला अफजाई करने के लिए सेना भी आगे आई है। चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निर्देश के बाद रविवार को मेरठ में भी दो स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सेना ने योद्धाओं का सम्मान करते हुए बैंड डिस्प्ले किया।
केजीएमयू में एयरफोर्स द्वारा फूलों की वर्षा
लखनऊ स्थित केजीएमयू में एयरफोर्स द्वारा फूलों की वर्षा हुई। इस दौरान डॉक्टरों और स्टाफ ने हाथ दिखाकर एयर फोर्स का अभिवादन किया।
गोरखपुर में रेड जोन की तरह से होगी सख्ती
चार मई से शुरू होने वाले तीसरे फेज के लॉकडाउन में भी शुरूआती दो फेज की ही तरह सख्ती बरकरार रहेगी। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि जिले के 44 लाख लोगों के स्वास्थ्य और उनकी जिंदगी की चिंता, पहली प्राथमिकता है। गोरखपुर के अलावा आसपास के जिलों में भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऑरेंज जोन होने के बाद भी यहां सख्ती रेड जोन की ही तरह की जाएगी। सड़क पर बेवजह निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मथुरा में कोरोना ने ली महिला की जान
मथुरा के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती 55 वर्षीय महिला की शनिवार देर रात मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव महिला को 27 अप्रैल से तबीयत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था।
आगरा में कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला
आगरा में कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए रविवार सुबह सेना के हेलीकॉप्टरों से एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज के ऊपर पुष्पवर्षा की गई। सेना के जवानों ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए।
यूपी में शनिवार को 132 नए संक्रमित मिलने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2496 हो गई थी। सबसे ज्यादा 35 केस आगरा में मिले थे। वहीं, 44 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। अब तक 698 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार यूपी में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 64 हो गई है।