ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के 74 जिलों के कुल 3586 मरीज इसकी चपेट में आ गए हैं। प्रदेश में सोमवार को 115 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि 105 को डिस्चार्ज किया गया। यहां पढ़ें प्रदेश में कोरोना वायरस से संबंधित हर अपडेट-
विस्तार
गुजरात से मजदूरों को लेकर अलीगढ़ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
लॉकडाउन के बीच गुजरात में फंसे उत्तर प्रदेश के करीब आठ से अधिक जनपदों के 1669 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को अलीगढ़ स्टेशन पहुंची। अलीगढ़ जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रमिकों को ट्रेन से उतारने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। उन्हें रोडवेज बसों के जरिए घर भेजा जाएगा।
फर्रुखाबाद के छह और लोगों में कोरोना
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में छह और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी को एंबुलेंस से कन्नौज के तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फर्रुखाबाद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से तीसरी मौत
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से तीसरी मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-19 निवासी 60 वर्षीय मरीज की सोमवार देर रात मौत हो गई। मरीज का शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
फिरोजाबाद में एक नया मामला
फिरोजाबाद में मंगलवार सुबह आई 134 रिपोर्ट में से 133 निगेटिव हैं, जबकि एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज का वार्ड ब्वॉय है। एक और संक्रमित के साथ जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 180 हो गई है।
मनरेगा लाभार्थियों के खाते में भेजे गए पैसे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के लाभार्थियों के खाते में 225.39 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath transfers Rs 225.39 Crores to Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA) beneficiaries through direct bank transfer pic.twitter.com/AD614DLcoQ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 12, 2020
केजीएमयू में 10 सैंपल पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को 1019 सैंपलों की जांच की गई, जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट आई है। उनमें से 10 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Out of the 1019 samples tested yesterday for #COVID19, results of 10 are positive: King George’s Medical University (KGMU), Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) May 12, 2020