Bse Sensex, Nifty Share Market Today Latest News Updates: Share Market Opening In Red Mark Sensex Nifty Down – Sensex Today: आज लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट




सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 887.70 अंक यानी 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 30760.30 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 251.10 अंक यानी 2.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9010.75 के स्तर पर खुला। 

दिनभर के अपडेट्स
12.53 PM –
बीएसई का सेंसेक्स 1165.77 अंक (3.68 फीसदी) की गिरावट के बाद 30482.23 के स्तर पर है। निफ्टी 321.20 अंक (3.47 फीसदी) लुढ़ककर 8940.65 के स्तर पर है। 
12.11 PM – सेंसेक्स 926.50 अंक गिरकर 30721.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 254 अंक गिरकर 9007.85 के स्तर पर है।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेयर गिरावट पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, गेल, इंडसइंड बैंक, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और मारुति शामिल हैं।

वैश्विक बाजारों का घरेलू बाजार पर असर
सोमवार को अमेरिकी और चीनी बाजारों में गिरावट रही, जिसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 592.05 अंक नीचे 23,650.40 पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.03 फीसदी गिरावट के साथ 89.41 अंक नीचे 8,560.73 पर बंद हुआ। एसएंडपी 1.79 फीसदी गिरावट के साथ 51.40 पॉइंट नीचे 2,823.16 पर बंद हुआ। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.96 फीसदी गिरावट के 27.38 पॉइंट नीचे 2,825.17 पर बंद हुआ। हालांकि, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा के बाजरों में भी बढ़त देखी गई। 

देश और दुनिया में कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18601 हो गई है, जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है। 

पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। इस वायरस से अब तक विश्वभर में एक लाख 70 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 24 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि छह लाख 46 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 42 हजार को पार कर गई है और सात लाख 92 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। कोरोना से घरेलू और वैश्विक बाजार प्रभावित है।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 811.81 अंक यानी 2.57 फीसदी की गिरावट के बाद 30836.19 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 244.90 अंक यानी 2.64 फीसदी की गिरावट के बाद 9016.95 के स्तर पर था। 

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार 
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 291.04 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 31879.76 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 45.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 9312.25 के स्तर पर खुला था। 

सोमवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजार
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 59.28 अंक यानी 0.19 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31648 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.20 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 9266.55 के स्तर पर बंद हुआ था। 




Source link

Leave a comment