उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को देर रात तक एक गर्भवती महिला समेत सात पॉजिटिव केस मिले हैं। अब मेरठ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 81 हो गई है।
सदर बाजार क्षेत्र में सोमवार को एक गर्भवती महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद खलबली मच गई। महिला को तुरंत मेडिकल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के परिजनों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। महिला का पति सदर सब्जी मंडी में दुकान चलाता है, जहां हर रोज हजारों की संख्या में खरीदार आते हैं। इसे लेकर एक तरफ पुलिस प्रशासन के लिए चिंता खड़ी हो गई है, वहीं क्षेत्रवासियों में भी दहशत का माहौल है।
वहीं सुभारती अस्पताल में भर्ती एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। वह लखीपुरा की रहने वाली है। लखीपुरा पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित है। वहीं इसके बाद देर रात को आई रिपोर्ट में पांच और नए केस मिले।
इसके बाद प्रशासन ने रजबन मोहल्ले को नया हॉटस्पॉट घोषित करते हुए प्रभावित क्षेत्र का एक किलोमीटर का दायरा सोमवार रात 12 बजे से सील कर दिया। महिला का पति सदर बाजार सब्जी मंडी में दुकान लगाता है। जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसको लेकर खलबली मच गई है। व्यापारियों ने खुद ही सदर दाल मंडी और गंज बाजार को तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है।
मेरठ में अब तक तीन की मौत हो चुकी है और 17 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती रामपुर के एक कोरोना संदिग्ध मरीज की सोमवार को मौत हो गई। प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान ने बताया कि एहतियातन मृतक की कोरोना की जांच कराई जा रही है। देर रात तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई थी। फिलहाल शव परिजनों के सुपुर्द नहीं किया गया है। संतोष अस्पताल के अकाउंटेंट मृतक चंद्रपाल के परिवार के छह और लोगों को क्वारंटीन किया गया है इन सभी के सैंपल की जांच कराई जाएगी।
कोरोना को हराने में एम्स की टीम करेगी मदद
एम्स की चार चिकित्सकों की टीम मेरठ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल परखेगी, कोरोना को हराने में मेरठ स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद करेगी। यह टीम मंगलवार से मेरठ में स्वास्थ सुविधाओं का हाल जानने उतरेगी। यहां कोरोना के मरीजों का किस तरह इलाज किया जा रहा है किस तरह जांच की जा रही है इसकी पड़ताल करेगी। यह टीम मेडिकल कॉलेज, पांचली खुर्द और कोरेंटिन सेंटर पर भी जाएगी। कुछ जरूरी लगेगा तो सुझाव देगी, ताकि और बेहतर तरीके से कोरोना से इस जंग को जीता जा सके। सीएमओ ने बताया टीम कई दिन तक यहां रहेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने दो राउंड में 42 लाख का किया सर्वे
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूसरे राउंड का सर्वे कर रही है। इन दोनों राउंड में 6500 से ज्यादा टीमों द्वारा सर्वे किया गया। आठ लाख से अधिक घरों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। 42 लाख से अधिक आबादी के क्षेत्र को कवर किया। इनमें से 1150 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से अधिकांश की जांच हो गई है। ज्यादातर की रिपोर्ट नेगेटिव है। सीएमओ ने बताया कि सर्वे के दौरान जिनकी जांच हुई, उनमें अधिकांश कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक ड्राइवर की होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग के एक ड्राइवर की भी कोरोना की जांच कराई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक वह राजनगर में चंद्रपाल के पड़ोस में परिवार के साथ रहता है। हालांकि वह उस परिवार से कभी मिला नहीं है। फिर भी एहतियातन जांच कराई जा रही है।
सदर सब्जी मंडी में कराया जाएगा सैनिटाइज
डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि महिला का पति सदर सब्जी मंडी में दुकान लगाता है। मंगलवार की सुबह पूरी सब्जी मंडी को सैनिटाइज कराया जाएगा। महिला के पति की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मंगलवार को सब्जी मंडी में और सख्ती बढ़ाई जाएगी।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
सार
- मेरठ में सोमवार को एक गर्भवती महिला समेत सात नए केस मिले
- मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 81 हो गई
- हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्र का एक किलोमीटर का दायरा सील
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को देर रात तक एक गर्भवती महिला समेत सात पॉजिटिव केस मिले हैं। अब मेरठ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 81 हो गई है।
सदर बाजार क्षेत्र में सोमवार को एक गर्भवती महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद खलबली मच गई। महिला को तुरंत मेडिकल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के परिजनों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। महिला का पति सदर सब्जी मंडी में दुकान चलाता है, जहां हर रोज हजारों की संख्या में खरीदार आते हैं। इसे लेकर एक तरफ पुलिस प्रशासन के लिए चिंता खड़ी हो गई है, वहीं क्षेत्रवासियों में भी दहशत का माहौल है।
वहीं सुभारती अस्पताल में भर्ती एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। वह लखीपुरा की रहने वाली है। लखीपुरा पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित है। वहीं इसके बाद देर रात को आई रिपोर्ट में पांच और नए केस मिले।
इसके बाद प्रशासन ने रजबन मोहल्ले को नया हॉटस्पॉट घोषित करते हुए प्रभावित क्षेत्र का एक किलोमीटर का दायरा सोमवार रात 12 बजे से सील कर दिया। महिला का पति सदर बाजार सब्जी मंडी में दुकान लगाता है। जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसको लेकर खलबली मच गई है। व्यापारियों ने खुद ही सदर दाल मंडी और गंज बाजार को तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है।
लॉकडाउन मेरठ
– फोटो : amar ujala
मेरठ में अब तक तीन की मौत हो चुकी है और 17 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती रामपुर के एक कोरोना संदिग्ध मरीज की सोमवार को मौत हो गई। प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान ने बताया कि एहतियातन मृतक की कोरोना की जांच कराई जा रही है। देर रात तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई थी। फिलहाल शव परिजनों के सुपुर्द नहीं किया गया है। संतोष अस्पताल के अकाउंटेंट मृतक चंद्रपाल के परिवार के छह और लोगों को क्वारंटीन किया गया है इन सभी के सैंपल की जांच कराई जाएगी।
कोरोना को हराने में एम्स की टीम करेगी मदद
एम्स की चार चिकित्सकों की टीम मेरठ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल परखेगी, कोरोना को हराने में मेरठ स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद करेगी। यह टीम मंगलवार से मेरठ में स्वास्थ सुविधाओं का हाल जानने उतरेगी। यहां कोरोना के मरीजों का किस तरह इलाज किया जा रहा है किस तरह जांच की जा रही है इसकी पड़ताल करेगी। यह टीम मेडिकल कॉलेज, पांचली खुर्द और कोरेंटिन सेंटर पर भी जाएगी। कुछ जरूरी लगेगा तो सुझाव देगी, ताकि और बेहतर तरीके से कोरोना से इस जंग को जीता जा सके। सीएमओ ने बताया टीम कई दिन तक यहां रहेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने दो राउंड में 42 लाख का किया सर्वे
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूसरे राउंड का सर्वे कर रही है। इन दोनों राउंड में 6500 से ज्यादा टीमों द्वारा सर्वे किया गया। आठ लाख से अधिक घरों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। 42 लाख से अधिक आबादी के क्षेत्र को कवर किया। इनमें से 1150 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से अधिकांश की जांच हो गई है। ज्यादातर की रिपोर्ट नेगेटिव है। सीएमओ ने बताया कि सर्वे के दौरान जिनकी जांच हुई, उनमें अधिकांश कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक ड्राइवर की होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग के एक ड्राइवर की भी कोरोना की जांच कराई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक वह राजनगर में चंद्रपाल के पड़ोस में परिवार के साथ रहता है। हालांकि वह उस परिवार से कभी मिला नहीं है। फिर भी एहतियातन जांच कराई जा रही है।
सदर सब्जी मंडी में कराया जाएगा सैनिटाइज
डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि महिला का पति सदर सब्जी मंडी में दुकान लगाता है। मंगलवार की सुबह पूरी सब्जी मंडी को सैनिटाइज कराया जाएगा। महिला के पति की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मंगलवार को सब्जी मंडी में और सख्ती बढ़ाई जाएगी।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/