न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लद्दाख
Updated Sat, 06 Jun 2020 12:17 PM IST
भारत-चीन वार्ता (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
भारत और चीनी सेना के बीच पूर्वी लद्दाख में एक महीने से चल रहे कटु विवाद को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों के बीच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की बैठक शनिवार को शुरू हो गई है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक यह बैठक चीन के मोल्डो में हो रही है। लेह के 14 कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं चीन की तरफ से इस बैठक में मेजर जनरल लियू लिन शामिल हुए हैं।
At this stage, therefore, any speculative and unsubstantiated reporting about these engagements would not be helpful and the media is advised to refrain from such reporting: Indian Army Spokesperson (2/2) https://t.co/xofpSGodW7
— ANI (@ANI) June 6, 2020
मीडिया को दी दूर रहने की सलाह
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारतीय और चीनी अधिकारी भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए स्थापित सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं। इस स्तर पर अटकलों को लेकर किसी भी तरह की गलत रिपोर्टिंग मददगार नहीं होगी इसलिए मीडिया को इससे दूर रहने की सलाह दी जाती है।’