ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पूरी दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 73 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 लाख 35 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि 27 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में एक लाख छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
विस्तार
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 लाख 35 हजार से ज्यादा हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर तीन लाख 73 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 27 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।
अमेरिका ने ब्राजील को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की दवाइयां भेजकर की मदद
- कोरोना संकट में अमेरिका ने ब्राजील को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 20 लाख खुराक भेजी है। और जल्द ही 1,000 वेंटिलेटर भी भेजेगा।
अमेरिका में 1 लाख 6 हजार से अधिक लोगों की मौत
- वर्ल्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में कोरोनावायरस से 1 लाख 6 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमितो की संख्या 18 लाख 30 हजार से अधिक हो गई है।
इटली में कोरोना के मामले हो रहे कम
- प्रतिबंध हटाने के बावजूद इटली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं।
न्यूयॉर्क में कोरोना के मामले हो रहे कम
- गवर्नर के अनुसार न्यूयॉर्क में अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। बता दें कि न्यूयॉर्क अमेरिका का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहर है।