न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 01 Jun 2020 03:52 AM IST
ख़बर सुनें
भारतीय सेना ने भारत-चीन सीमा पर झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आधिकारिक बयान जारी कर खंडन किया है। सेना ने कहा कि सीमा पर एक घटना को लेकर जो वीडियो वायरल हो रहा है और जिसे हमारे संज्ञान में लाया गया है वह वीडियो प्रमाणिक नहीं है। इस वीडियो को उत्तरी सीमा पर जो कुछ हो रहा उसे जोड़कर देखना गलत है। वहां पर अभी कोई हिंसा नहीं हो रही है।
सेना ने बयान में कहा कि भारत चीन के बीच जो भी मतभेद हैं वह प्रोटोकॉल के तहत सैन्य कमांडरों के बीच सीमा प्रबंध को लेकर आपसी बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश की जा रही है। हम इसे सनसनीखेज बनाने की कोशिशों की सख्त निंदा करते हैं, जिससे हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को आघात पहुंचता है। हम मीडिया से अपील करना चाहते हैं कि वह ऐसे वीडियो को नहीं दिखाएं जिससे सीमा पर तनाव बढ़े और माहौल खराब हो।