Terrorist Fired Upon Joint Naka Party Of Police And Crpf At Khar Kadal Prichoo Pulwama. Reportedly One Policeman Injured – जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी घायल, एक शहीद




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Thu, 21 May 2020 03:03 PM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : साकिब नबी

ख़बर सुनें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने नाका पार्टी पर हमला किया। इस दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अनूप सिंह शहीद हो गए हैं। जबकि कांस्टेबल मोहम्मद इब्राहिम गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। उधर, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

इससे पहले श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके पांदच चौक में बुधवार शाम आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक नाके पर हमला कर दिया। हमले में दो जवान शहीद हो गए। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। आतंकी दोनों जवानों के हथियार भी ले गए।

बताया जाता है कि बुधवार को श्रीनगर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर पांदच चौक इलाके में बीएसएफ की 37वीं बटालियन की टुकड़ी नाके पर तैनात थी। शाम पांच बजे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन आतंकी वहां पहुंचे और जवानों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे।

गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल आनन-फानन में श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (स्क्म्सि) ले गए। इस बीच एक जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे जवान की मौत अस्पताल में हुई।

इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार की शाम आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इसमें पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था। बताते हैं कि फ्रीसल चौक पर पुलिस पार्टी की ड्यूटी लगी हुई थी। इसी दौरान वहां पहुंचे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इसमें पुलिसकर्मी आमिन घायल हो गए। लहूलुहान होकर सड़क पर गिरते ही आतंकी मौके से फायरिंग करते हुए भाग निकले। 

इस बीच साथियों ने आमिन को तत्काल पास के अस्पताल में पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के बीएमओ डॉ. अब्दुल गनी ने बताया कि जवान के सिर में गोली लगी थी। अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने नाका पार्टी पर हमला किया। इस दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अनूप सिंह शहीद हो गए हैं। जबकि कांस्टेबल मोहम्मद इब्राहिम गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। उधर, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

इससे पहले श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके पांदच चौक में बुधवार शाम आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक नाके पर हमला कर दिया। हमले में दो जवान शहीद हो गए। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। आतंकी दोनों जवानों के हथियार भी ले गए।


बताया जाता है कि बुधवार को श्रीनगर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर पांदच चौक इलाके में बीएसएफ की 37वीं बटालियन की टुकड़ी नाके पर तैनात थी। शाम पांच बजे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन आतंकी वहां पहुंचे और जवानों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे।

गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल आनन-फानन में श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (स्क्म्सि) ले गए। इस बीच एक जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे जवान की मौत अस्पताल में हुई।


आगे पढ़ें

शनिवार को कुलगाम में भी नाका पार्टी पर हुआ था आतंकी हमला




Source link

Leave a comment