ख़बर सुनें
सार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। आज मुरादाबाद जिले टीएमयू अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। आगरा में 10, फिरोजाबाद में सात नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। यूपी में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1694 पहुंच गई है। शुक्रवार को 139 नए मरीज मिले थे। जबकि 226 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। यूपी में कई जगह लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया है। यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट…
विस्तार
फिरोजाबाद में सात मरीज और मिले
यूपी के फिरोजाबाद में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार सुबह सात मरीज और मिले हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 78 हो गई है।
वाराणसी के कुछ इलाकों में आज जरूरी सामान की कुछ दुकानें खुलीं
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कुछ इलाकों में आज जरूरी सामान की कुछ दुकानें खुलीं। सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश जारी कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, ये छूट कंटेनमेंट जोन और हॉट-स्पॉट इलाकों पर लागू नहीं है।
मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले टीएमयू अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 44 साल के शख्स की मौत हो गई है। मृतक को 14 अप्रैल को टीएमयू में भर्ती कराया गया था। मृतक नवाबपुरा निवासी और मृतक कारोबारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। कारोबारी ने कोरोना वायरस से 13 अप्रैल को मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक टीएमयू में भर्ती एक 56 साल की कोरोना संदिग्ध महिला की भी मौत हो गई है। महिला की कोरोना सैंपल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अस्पताल प्रशासन ने महिला का शव सुरक्षित कर लिया है।
नोएडाः अध्यापिका ने की आत्महत्या, लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी
नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक शिक्षिका ने शनिवार तड़के अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार महिला लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी।
आगरा में कोरोना वायरस के 10 नए मरीज मिले
आगरा में कोरोना वायरस के 10 मरीज और मिले हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 358 हो गई है। आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम को 13 पॉजिटिव केस सामने आए थे। आगरा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 10 लोग और डिस्चार्ज किए जा सकते हैं। इनकी लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
संतकबीरनगर में 19 और मिले कोरोना पॉजिटिव
संतकबीरनगर जिले में 19 और नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट में जिले में 19 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। इसमें 18 लोग मगहर और एक युवक बखिरा इलाके के तिलाठी गांव का है। अब तक जिले में कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं