Share Market Flat Opening On Wednesday Sensex Up Nifty Below 9000 – मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहा बाजार, 30000 के ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी 9000 के नीचे




सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 41.89 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 30678.60 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 8963.65 के स्तर पर खुला। 

दिनभर के अपडेट्स
9.56 AM –
सेंसेक्स 68.21 अंक बढ़कर 30704.92 के स्तर पर है। निफ्टी में 2.60 अंक की मामूली तेजी देखी गई, जिसके बाद यह 8984.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज रिलायंस, भारती एयरटेल, इंफ्राटेल, जी लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, इंफोसिस, ग्रासिम और एल एंड टी हरे निशान पर खुले। वहीं वेदांता लिमिटेड, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

वैश्विक बाजारों में गिरावट
मंगलवार को दुनियाभर के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 631.56 अंक नीचे 23,018.90 पर बंद हुआ। नैस्डैक 3.48 फीसदी गिरावट के साथ 297.50 अंक नीचे 8,263.23 पर बंद हुआ। एसएंडपी 3.07 फीसदी गिरावट के साथ 86.60 अंक नीचे 2,736.56 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.12 फीसदी गिरावट के 3.35 अंक नीचे 2,823.66 पर बंद हुआ। साथ ही फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा के बाजरों में भी गिरावट देखी गई।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 219.43 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के बाद 30856.14 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 45.30 अंक यानी 0.50 फीसदी की तेजी के बाद 9026.75 के स्तर पर था। 

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार 
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 887.70 अंक यानी 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 30760.30 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 251.10 अंक यानी 2.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9010.75 के स्तर पर खुला था। 

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1011.29 अंक यानी 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ 30636.70 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 280.40 अंक यानी 3.03 फीसदी की गिरावट के साथ 8981.45 के स्तर पर बंद हुआ था। 




Source link

Leave a comment