Television Animated Series Selfie With Bajrangi Is Now Available On Disney Plus Hotstar For Entertaining Kids During Lockdown – लॉकडाउन में बच्चों के मनोरंजन का नया इंतजाम, यहां खींच सकेंगे ‘सेल्फी विद बजरंगी’




सेल्फी विद बजरंगी
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

टीवी का लोकप्रिय एनिमेटेड शो ‘सेल्फी विद बजरंगी’ अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार का हिस्सा बन गया है। यह शो डिज्नी चैनल और डिज्नी हंगामा पर रोजाना प्राइम टाइम स्लॉट में टीवी पर प्रसारित होता रहा है। यह पहली भारतीय एनिमेटेड किड्स सीरीज रही है जो मनोरंजन के प्रमुख चैनलों में से एक स्टार प्लस पर प्रसारित हुई। कोरोना लॉक डाउन के समय बच्चों का मनोरंजन करने के लिए इस टीवी सीरीज के सारे के सारे 234 एपिसोड अब एक साथ ओटीटी पर उपलब्ध हैं और वह भी तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में।

‘सेल्फी विद बजरंगी’ बच्चों के साथ दिन प्रतिदिन होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं पर आधारित है। इस शो की कहानी भारतीय संस्कृति को भी बारीकता से दर्शाती है। शो का मुख्य किरदार अंकुश का जीवन उस समय बदल जाता है जब वह भगवान हनुमान के बाल रूप से मिलता है। उन नौ साल के बाल हनुमान को सिर्फ अंकुश ही देख सकता है। उसके अलावा वह सभी की नजरों में अदृश्य रहते हैं। बजरंगी हर जगह पर अंकुश की रक्षा करते हैं, उसके साथ रहते हैं और उसकी मदद करते हैं। वह उसके दोस्तों की समस्याओं में सहायता करते हैं।

कॉसमॉस माया के सीईओ अनीश मेहता ने ‘सेल्फी विद बजरंगी’ के डिजिटल होने पर कहा, ‘डिजनी प्लस हॉटस्टार और कॉसमॉस माया को एक साथ लाया है बजरंगी। इससे ज्यादा हम और कभी उत्साहित नहीं हो सकते। इस शो के तीन सीजन के 234 एपिसोड एक साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर प्रसारित होंगे।  यह सबसे बेहतरीन शो में से एक है जिसकी हमने दो साल के लिए डील की है। अगर इसकी लोकप्रियता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी समान बनी रहती है तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।’

टीवी का लोकप्रिय एनिमेटेड शो ‘सेल्फी विद बजरंगी’ अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार का हिस्सा बन गया है। यह शो डिज्नी चैनल और डिज्नी हंगामा पर रोजाना प्राइम टाइम स्लॉट में टीवी पर प्रसारित होता रहा है। यह पहली भारतीय एनिमेटेड किड्स सीरीज रही है जो मनोरंजन के प्रमुख चैनलों में से एक स्टार प्लस पर प्रसारित हुई। कोरोना लॉक डाउन के समय बच्चों का मनोरंजन करने के लिए इस टीवी सीरीज के सारे के सारे 234 एपिसोड अब एक साथ ओटीटी पर उपलब्ध हैं और वह भी तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में।

‘सेल्फी विद बजरंगी’ बच्चों के साथ दिन प्रतिदिन होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं पर आधारित है। इस शो की कहानी भारतीय संस्कृति को भी बारीकता से दर्शाती है। शो का मुख्य किरदार अंकुश का जीवन उस समय बदल जाता है जब वह भगवान हनुमान के बाल रूप से मिलता है। उन नौ साल के बाल हनुमान को सिर्फ अंकुश ही देख सकता है। उसके अलावा वह सभी की नजरों में अदृश्य रहते हैं। बजरंगी हर जगह पर अंकुश की रक्षा करते हैं, उसके साथ रहते हैं और उसकी मदद करते हैं। वह उसके दोस्तों की समस्याओं में सहायता करते हैं।

कॉसमॉस माया के सीईओ अनीश मेहता ने ‘सेल्फी विद बजरंगी’ के डिजिटल होने पर कहा, ‘डिजनी प्लस हॉटस्टार और कॉसमॉस माया को एक साथ लाया है बजरंगी। इससे ज्यादा हम और कभी उत्साहित नहीं हो सकते। इस शो के तीन सीजन के 234 एपिसोड एक साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर प्रसारित होंगे।  यह सबसे बेहतरीन शो में से एक है जिसकी हमने दो साल के लिए डील की है। अगर इसकी लोकप्रियता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी समान बनी रहती है तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।’




Source link

Leave a comment