न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Tue, 21 Apr 2020 09:53 AM IST
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI
खास बातें
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1199 हो गई है, जिनमें से अब तक 129 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कई जिलों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि आठ जिलों ने कोरोना पर विजय हासिल कर ली है। आठ जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया जा चुका है। यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट-
लाइव अपडेट
09:53 AM, 21-Apr-2020
केजीएमयू में 754 में से आठ सैंपल पॉजिटिव
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को जांच किए गए 754 सैंपलों में से आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
09:50 AM, 21-Apr-2020
आठ घंटे की ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी
लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी अब प्रतिदिन आठ घंटे के हिसाब से अपनी ड्यूटी करेंगे। ऐसे पुलिसकर्मी जो अस्वस्थ हैं, उन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तैनात नहीं किया जाएगा।
09:19 AM, 21-Apr-2020
यूपी: प्रदेश के आठ जिले संक्रमण मुक्त, बस्ती में एक नया मामला
बस्ती में एक नया मामला
बस्ती जिले में मंगलवार सुबह एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। इसी के साथ जिले में कुल मामलों की संख्या 20 हो गई है, जिनमें से 15 सक्रिय मामले हैं। नोडल अधिकारी डॉ. फख्रेयार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नया मरीज मृत कोरोना संक्रमित का रिश्तेदार है।