न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Updated Fri, 01 May 2020 03:27 PM IST
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
– फोटो : Instagram
ख़बर सुनें
पश्चिम बंगाल के मुख्य स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। जिसमें उनका कहना है कि राज्य में केवल चार रेड जोन हैं। जबकि 30 अप्रैल को राज्यों के साथ कैबिनेट सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रस्तुति में 10 दिखाए गए हैं।
West Bengal Principal Health Secretary Vivek Kumar writes to the Union Health Ministry, informing it that there are only 4 red zones in the State as against ’10 shown in the presentation during the Cabinet Secretary’s video conference with States on April 30′. pic.twitter.com/sDImUtQXjr
— ANI (@ANI) May 1, 2020
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि देश में जारी लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग हुआ है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों और उनके परिवारों का अभिवादन किया और कहा कि सभी को इस कठिन समय में अपने भाइयों और बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर दुनिया भर के सभी श्रमिकों और उनके परिवारों को मेरा अभिवादन। कोविड-19 महामारी और उसके बाद लागू हुए लॉकडाउन ने श्रमिक वर्ग को काफी तोड़ दिया है। हमें अपने भाइयों और बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा।’
मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की वजह से प्रभावित प्रवासी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की मदद के लिए उनकी सरकार द्वारा घोषित दो नई योजनाओं का जिक्र किया।