Irrfan Khan Family Sutapa Sikdar Son Babil And Ayaan Statement – इरफान के परिवार का आधिकारिक बयान, पत्नी सुतापा ने कहा- ‘जिंदगी में रीटेक नहीं होते’




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 01 May 2020 03:21 PM IST

इरफान खान इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा चाहने वालों के दिलों में रहेंगे। महज 53 साल की उम्र में इरफान का इस तरह जाना किसी को यकीन नहीं हो रहा है। वो पिछले ढाई साल से कैंसर से लड़ रहे थे। उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद घड़ी है। इरफान की पत्नी सुतापा और दोनों बेटों बाबिल, अयान की ओर से एक आधिकारिक बयान आया है, जो इरफान के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।




Source link

Leave a comment