न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 05 May 2020 04:14 PM IST
ख़बर सुनें
सीबीआई ने बताया कि इंटरपोल ने अपने 194 सदस्य देशों को इन नकली परीक्षण किटों के बारे में सचेत किया है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में चुपके से लाए गए हैं।
सीबीआई अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) के साथ तालमेल बैठाते हुए तुरंत कार्रवाई में जुट गई और सभी इंटरपोल संपर्क अधिकारियों (आईएलओ) को अपने संबंधित पुलिस संगठनों को इस तरह के बेईमान आपूर्ति के बारे में सचेत करने के लिए कहा। ।
बता दें कि आईएलओ इंटरपोल से संबंधित मामलों पर सीबीआई के साथ संपर्क के लिए हर राज्य पुलिस संगठन में प्रतिनियुक्त अधिकारी है।
सूत्रों ने कहा, “इंटरपोल संचार में किसी भारतीय कंपनी या आपूर्तिकर्ता का जिक्र नहीं किया गया है।”
उन्होंने आगे कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया, क्योंकि ऐसी सूचनाएं उन गुर्गों को सचेत कर सकती हैं जो देश में एक पुलिस संगठन के दायरे में हो सकते हैं।
यहां जानना जरूरी है कि भारत, आयात किए हुए कोविड-19 परीक्षण किट्स पर बहुत अधिक निर्भर है।
इंटरपोल ने कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आने के बाद बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर ध्यान दिया है, जिसमें नकली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री और मेडिकल सप्लाई, अस्पतालों को निशाना बनाने वाले रैनसमवेयर ऑपरेशन, मेडिकल सप्लाई से जुड़े वित्तीय फर्जीवाड़े आदि शामिल हैं।