न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 28 May 2020 06:16 PM IST

कोरोना वायरस जांच (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
इंडिगो एयरलाइन की की उड़ानों से यात्रा करने वाले 11 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को बंगलूरू-कोयंबटूर उड़ान के छह यात्री और दिल्ली-कोयम्बटूर उड़ान से यात्रा करने वाले दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली-जम्मू उड़ान से मंगलवार को यात्रा करने वाले तीन यात्रियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते सभी प्रकार की परिवहन सेवाएं भी बंद थीं। 25 मई को करीब दो माह बाद लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान घरेलू उड़ानों के परिचालन को अनुमति दी गई थी। हवाई यात्रा को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।