शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला–रोहित झा
ख़बर सुनें
सार
- आर्थिक पैकेज का शेयर बाजार स्वागत करता नहीं दिख रहा है।
- आज शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई।
- सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स गिरावट पर खुले।
विस्तार
दिनभर के अपडेट्स
11.33 AM – शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। बीएसई का सेंसेक्स 643.50 अंकों की गिरावट के बाद 31365.11 पर और एनएसई का निफ्टी 173.90 अंकों की गिरावट के बाद 9209.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
10.52 AM – 612.97 अंक लुढ़ककर सेंसेक्स 32000 के नीचे 31395.64 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 168.15 अंक नीचे 9215.40 पर है।
10.04 AM – सेंसेक्स 519.41 अंक (1.62 फीसदी) नीचे 31489.20 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 141.15 अंक (-1.50 फीसदी) नीचे 9242.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों में भी गिरावट
वैश्विक बाजारों की बात करें, तो बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। इसका असर आज घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा है। अमेरिका का डाउ जोंस 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 516.81 अंक नीचे 23,248.00 पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.55 फीसदी गिरावट के साथ 139.38 अंक नीचे 8,863.17 पर बंद हुआ। एसएंडपी 1.75 फीसदी गिरावट के साथ 50.12 अंक नीचे 2,820.00 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 14.51 अंक नीचे 2,883.54 पर बंद हुआ था। साथ ही फ्रांस, जर्मनी और इटली के बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली।
कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3722 नए मामले सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 हो गई है, जिनमें 49,219 सक्रिय हैं, 26,235 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन कंपनियों के शेयर बढ़त पर खुले
- जी लिमिटेड (1.12 फीसदी)
- टाटा मोटर्स (0.92 फीसदी)
- हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.65 फीसदी)
- टाटा स्टील (0.52 फीसदी)
- यूपीएल (0.50 फीसदी)
- अल्ट्राटेक सीमेंट (0.49 फीसदी)
- आईओसी (0.46 फीसदी)
- टाइटन (0.37 फीसदी)
- कोटक बैंक (0.36 फीसदी)
- एल एंड टी (0.36 फीसदी)
इन कंपनियों के शेयर गिरावट पर खुले
- हीरो मोटोकॉर्प (-1.72 फीसदी)
- एम एंड एम (-0.74 फीसदी)
- मारुति (-0.72 फीसदी)
- बजाज ऑटो (-0.59 फीसदी)
- भारती एयरटेल (-0.35 फीसदी)
- एचसीएल टेक (-0.33 फीसदी)
- टेक महिंद्रा (-0.32 फीसदी)
- रिलायंस (-0.26 फीसदी)
- टीसीएस (-0.26 फीसदी)
- आईसीआईसीआई बैंक (-0.25 फीसदी)
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट गिरावट पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 542.28 अंक यानी 1.69 फीसदी की गिरावट के बाद 31466.33 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 169.60 अंक यानी 1.81 फीसदी की गिरावट के बाद 9213.95 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार उछाल के साथ हुई थी। सेंसेक्स 3.48 फीसदी की बढ़त के साथ 1093.17 अंक ऊपर 32464.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 3.43 फीसदी के उछाल के साथ 315.85 अंक ऊपर 9512.40 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.07 बजे सेंसेक्स 710.49 अंक बढ़कर 32081.61 के स्तर पर पहुंच चुका था। जबकि निफ्टी 225.65 अंक ऊपर 9422.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बुधवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 637.49 अंक यानी 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 32008.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 187 अंक यानी 2.03 फीसदी की उछाल के साथ 9383.55 के स्तर पर बंद हुआ था।