इसलिए आई गिरावट
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे बाजार प्रभावित हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,533 हो गई है। जिसमें 29,453 सक्रिय हैं, 11,707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मद्देनजर देश में लॉकडाउन अब 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि, केंद्र ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई राहतें दी हैं। राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें/प्रशासन अपने आकलन के आधार पर कुछ पाबंदियां लगा सकते हैं।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंडालको, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और जी लिमिटेड शामिल है।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें मीडिया, फार्मा, रियल्टी, मेटल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 969.48 अंक यानी 2.88 फीसदी की गिरावट के बाद 32748.14 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 326.40 अंक यानी 3.31 फीसदी की गिरावट के बाद 9533.50 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त पर खुला था। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स की शुरुआत 2.01 फीसदी की बढ़त के साथ 658.08 अंक ऊपर 33378.24 के स्तर पर हुई था। वहीं निफ्टी 2.04 फीसदी की तेजी के साथ 195.20 अंक ऊपर 9748.55 के स्तर पर खुला था।
गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 997.46 अंक यानी 3.05 फीसदी की बढ़त के साथ 33717.62 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 306.55 अंक यानी 3.21 फीसदी की तेजी के साथ 9859.90 के स्तर पर बंद हुआ था।