Share Market Opening In Red Mark On Last Working Day Of Week – Rbi गवर्नर के एलानों के बावजूद जारी है गिरावट का सिलसिला, 400 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स




सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 176.06 अंक नीचे 30756.84 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 74.10 अंक नीचे 9032.15 के स्तर पर खुला। आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ग्राहकों के लिए बड़ी राहत का एलान किया। बावजूद इसके बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। सुबह 11.02 बजे सेंसेक्स 411.44 अंक नीचे 30521.46 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 124.95 अंक लुढ़ककर 9000 के नीचे 8981.30 के स्तर पर पहुंच गया।

आरबीआई गवर्नर के दो सबसे महत्वपूर्ण एलान
केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कटौती कर दी है, जिससे आपके लोन की ब्याज दरें कम हो जाएंगी। साथ ही टर्म लोन मोरेटोरियम 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। तीन महीने और बढ़ने से अब मोरेटोरियम की सुविधा छह महीने की हो गई है। यानी इन छह महीने अगर आप अपनी ईएमआई नहीं चुकाते हैं, तो आपका लोन डिफॉल्ट या एनपीए कैटेगरी में नहीं माना जाएगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस छमाही में महंगाई उंचाई पर बनी रहेगी। हालांकि अगली छमाही में इसमें नरमी आ सकती है। वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी की वृद्धि नकारात्मक रहेगी।

कोरोना से प्रभावित बाजार
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाया गया लॉकडाउन जारी है, लेकिन संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे शेयर बाजार प्रभावित हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है। जिसमें से 66, 330 सक्रिय मामले हैं, 48,534 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,583 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, गेल, इंफोसिस, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज ऑटो, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, इंफ्राटेल, एम एंड एम, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें ऑटो, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट गिरावट पर था। सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 110.12 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 30822.78 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 38.35 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के बाद 9067.90 के स्तर पर था।

बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 114.29 अंक ऊपर 30932.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 39.70 अंक ऊपर 9106.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। सेंसेक्स में गिरावट देखी गई, तो निफ्टी मामूली बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24.46 अंक नीचे 30794.15 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1.65 अंक ऊपर 9068.20 के स्तर पर खुला था। 




Source link

Leave a comment