Share Market Opening In Green Mark On Monday Sensex Above 31500 – सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला बाजार, 31500 के ऊपर हुई सेंसेक्स की शुरुआत




सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 291.04 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 31879.76 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 9312.25 के स्तर पर खुला। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, वेदांता लिमिटेड, एचडीएफसी, अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिन्सर्व और आईओसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ओएनजीसी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी, सिप्ला, इंफ्राटेल, गेल, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, मीडिया और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

अमेरिकी बाजारों में तेजी
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस में करीब 705 अंकों यानी 3 फीसदी की तेजी रही और यह 24,242.49 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 75.01 अंकों यानी 2.68 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 2,874.56 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 117.78 अंक यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 8,650.14 के स्तर पर बंद हुआ। इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी तेजी आई है।

एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों की बात करें, तो सोमवार को एसजीएक्स निफ्टी में 0.30 फीसदी तेजी तो निक्केई 225 में 1.12 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। हैंगसैंग में 0.24 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और शंघाई कम्पोजिट में 0.35 फीसदी की बढ़त है।

पड़ोसी देशों से आने वाले FDI के लिए सरकारी मंजूरी जरूरी
सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच अनुकूल मौका देखते हुए घरेलू कंपनियों के अधिग्रहण की किसी भी कोशिश पर रोक लगाने के लिए भारत के साथ जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों से आने वाले विदेशी निवेश के लिए सरकारी मंजूरी को शनिवार को अनिवार्य बना दिया। इस कदम से चीन सहित विभिन्न पड़ोसी देशों से आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में अवरोध खड़ा होगा। भारत के साथ जमीनी सीमाएं साझा करने वाले देशों में चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, म्यांमा और अफगानिस्तान शामिल हैं।

 डीपीआईआईटी ने बताया, भारत के साथ जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों के निकाय अब यहां सिर्फ सरकार की मंजूरी के बाद ही निवेश कर सकते हैं। भारत में होने वाले किसी निवेश के लाभार्थी भी यदि इन देशों से होंगे या इन देशों के नागरिक होंगे, तो ऐसे निवेश के लिए भी सरकारी मंजूरी लेने की आवश्यकता होगी।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 467.47 अंक यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के बाद 32056.19 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 123.45 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के बाद 9390.20 के स्तर पर था। 

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार 
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 1069.43 अंक यानी 3.49 फीसदी की बढ़त के साथ 31672.04 के स्तर पर और निफ्टी 297.60 अंक यानी 3.31 फीसदी की बढ़त के साथ 9290.40 के स्तर पर खुला था। 

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 986.11 अंक यानी 3.22 फीसदी की तेजी के साथ 31588.72 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 298.20 अंक यानी 3.32 फीसदी की बढ़त के साथ 9291 के स्तर पर बंद हुआ था। 




Source link

Leave a comment