अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे टूटा
विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान हासिल की गई बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे टूटकर 75.58 के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक निवेशक राजकोषीय राहत पैकेज की अन्य घोषणाओं का इंतजार कर रहे थे और इसके चलते वित्तीय बाजारों में बढ़ते जोखिमों के बीच रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.51 पर खुला, लेकिन शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और 75.58 के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से दो पैसे कम है। कारोबारी सत्र के दौरान रुपये ने 75.45 के ऊपरी स्तर और 75.59 के निचले स्तर को छुआ। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 75.56 के स्तर पर बंद हुआ था।
मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,970 हो गई है, जिनमें 51,401 सक्रिय हैं, 27,920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज वेदांता लिमिटेड, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस और नेस्ले इंडिया हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एम एंड एम, जी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल, यूपीएल, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, बजाज फिन्सर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मेटल और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी, मीडिया, फार्मा, ऑटो और रियल्टी शामिल हैं।
गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को निवेशकों की 1.99 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई थी। सेंसेक्स 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 885.72 अंक नीचे 31122.89 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ 240.80 अंक नीचे 9142.75 के स्तर पर बंद हुआ था।