Sbi Cuts Fd Rates For Second Time In A Month Know About It Before Investment – एक ही महीने में दूसरी बार बदली Fd की दरें, निवेश करने से पहले जान लें कितना मिलेगा ब्याज




ख़बर सुनें

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक ही महीने में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है। इसमें ग्राहकों को अब 40 आधार अंक कम ब्याज मिलेगा। दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई की नई दरें आज यानी 27 मई 2020 से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही बल्क डिपॉजिट की ब्याज दर 50 आधार अंक कम हो गई है। इस श्रेणी में बैंक अधिकतम तीन फीसदी ब्याज दे रहा है।

इससे पहले एसबीआई ने तीन साल की अवधि के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर 20 आधार अंकों की कमी की थी, जो 12 मई 2020 से लागू हो गई थी। मार्च में भी बैंक ने दो बार एफडी की दर कम की थी।

आइए जानते हैं कि दो करोड़ से कम की एफडी पर आपको कितना ब्याज मिलेगा।  

अवधि आम नागरिकों के लिए नई दर (27 मई 2020 से) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (27 मई 2020 से)
सात से 45 दिन 2.9 फीसदी 3.4 फीसदी
46 से 179 दिन 3.9 फीसदी 4.4 फीसदी
180 से 210 दिन 4.4 फीसदी 4.9 फीसदी
211 से एक साल 4.4 फीसदी 4.9 फीसदी
एक साल से दो साल 5.1 फीसदी 5.6 फीसदी
दो साल से तीन साल 5.1 फीसदी 5.6 फीसदी
तीन साल से पांच साल  5.3 फीसदी 5.8 फीसदी
पांच साल से 10 साल 5.4 फीसदी 6.2 फीसदी

अगली स्लाइड में जानते हैं सही एफडी चुनने के लिए जरूरी बातें और ऑनलाइन एफडी खाता खोलने का तरीका।

यह भी पढ़ें: ये सरकारी योजना आपके लिए है बेहद लाभदायक, मासिक पेंशन व लोन के साथ कई फायदे
 

ऐसे चुनें सही एफडी

  • बैंक हर अवधि की एफडी पर अलग ब्याज दर देते हैं। निवेश के लक्ष्य को देखकर सही अवधि और ज्यादा ब्याज दर चुनें।
  • पैसे लगाने से पहले बैंक की साख को परखें और क्रिसिल, इक्रा पर रेटिंग की जांच करें।
  • भुगतान के तरीकों की जानकारी लें। बैंक संचयी एफडी में ब्याज दर का भुगतान परिपक्वता अवधि पर ही करते हैं। गैर संचयी एफडी पर ब्याज का भुगतान विकल्प के तहत तिमाही, छमाही या सालाना हो सकता है।

ऑनलाइन एसबीआई एफडी खाता खोलने का तरीका 

  • सबसे पहले आपको एसबीआई (SBI) की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर आईडी-पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। 
  • अब फिक्स्ड डिपॉजिट विकल्प में जाकर आपको e-TDR/e-STDR (FD) पर क्लिक करना होगा। यहां टीडीआर का अर्थ है टर्म डिपॉजिट और एसटीडीआर यानी स्पेशल टर्म डिपॉजिट। 
  • अब एफडी का प्रकार चुनकर आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा। 
  • ध्यान रहे कि अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाता है, तो आपको उस खाते पर क्लिक करना होगा, जिसका पैसा आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • अब एफडी प्रिंसिपल वैल्यू का चयन कर ‘अमाउंट’ कॉलम भरें। 
  • इसके साथ ही आपको जमा की अवधि को भी चुनना होगा।
  • इसके बाद ग्राहकों को ऑटो-रिन्यू प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट, या ऑटो रिन्यू प्रिंसिपल एंड रि-पे इंटरेस्ट या रि-पे प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट में से किसी विकल्प को चुनना होगा। 
  • बाद में ग्राहकों को इसे सबमिट करना होगा, जिसके बाद उनका एफडी खाता खुल जाएगा। खाता खुलने के बाद ग्राहकों को एफडी की जानकारी दिखाई देगी।
नोट: एफडी खाता खोलने के बाद ग्राहक ट्रांजेक्शन नंबर को नोट कर लें। हो सके तो इसका प्रिंट भी निकाल लें। 

हाल ही में एसबीआई ने एक नई डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत भी की थी। आइए जानते हैं उसके बारे में।

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम 
एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम की शुरुआत की है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि पर जमा करने पर 30 आधार अंकों का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलेगा। 

स्कीम की खास बातें:

  • यह स्कीम 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगी। 
  • पांच साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। 
  • पांच साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। 
  • नए प्रोडक्ट में 30 आधार अंक अतिरिक्त प्रीमियम मिल रहा है। 

हालांकि, यह प्रीमियम उस स्थिति में लागू नहीं होगा, जिसमें समय से पहले डिपॉजिट तुड़वा लिया जाएगा।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक ही महीने में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है। इसमें ग्राहकों को अब 40 आधार अंक कम ब्याज मिलेगा। दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई की नई दरें आज यानी 27 मई 2020 से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही बल्क डिपॉजिट की ब्याज दर 50 आधार अंक कम हो गई है। इस श्रेणी में बैंक अधिकतम तीन फीसदी ब्याज दे रहा है।

इससे पहले एसबीआई ने तीन साल की अवधि के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर 20 आधार अंकों की कमी की थी, जो 12 मई 2020 से लागू हो गई थी। मार्च में भी बैंक ने दो बार एफडी की दर कम की थी।

आइए जानते हैं कि दो करोड़ से कम की एफडी पर आपको कितना ब्याज मिलेगा।  




Source link

Leave a comment