♦ आपली इयत्ता निवडा ♦

१ ली २ री ३ री ४ थी ५ वी ६ वी ७ वी ८ वी ९ वी १० वी

Mla Aman Mani Tripathi And His Six Friends Have Bail Out From The Bijnor Court In Case Of Violation Of Lockdown – विधायक अमन मणि त्रिपाठी और छह साथियों को बिजनौर कोर्ट से मिली जमानत, 14 दिन तक रहेंगे क्वारंटीन




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनौर
Updated Tue, 05 May 2020 06:43 PM IST

विधायक अमनमणि त्रिपाठी और उनके साथी
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

महाराजगंज के विधायक अमन मणि त्रिपाठी और उनके छह साथियों को बिजनौर में कोर्ट से जनामत मिल गई है। नजीबाबाद से गिरफ्तार अमनमणि और साथियों से इनसे 20-20 हजार के मुचलके भी भरवाए गए हैं। प्रशासन ने विधायक और उनके छह साथिओं को नजीबाबाद के एक वैंकेट हॉल में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया है। ऐसे में वे 14 दिन तक अपने घर नहीं जा सकेंगे।

ये था मामला
बिजनौर जनपद में नजीबाबाद पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में महाराजगंज के विधायक अमनमणि त्रिपाठी व उनके छह साथियों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले रविवार को भी उन्हें उत्तराखंड में बिना पास के बद्रीनाथ जाते हुए रोका गया था और रिपोर्ट दर्ज कर निजी मुचलके पर छोड़ा था। फिर वहां से लौटते समय बिजनौर में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 

अमनमणि त्रिपाठी महाराजगंज जिले की नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक है। उनके साथ जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें गोरखपुर जिले के थाना हुमायूपुर दक्षिण निवासी मायाशंकर सिंह, बिछिया कॉलोनी जिला गोरखपुर निवासी रितेश यादव, गोरखपुर के सुबा बाजार थाना खोराबार निवासी संजय कुमार सिंह, गोरखपुर के थाना गुलरिया निवासी ओमप्रकाश यादव, महाराजगंज के थाना परसा मलिक बैकुंठपुर बोदरवार निवासी उमेश चौबे, गोरखपुर के विकासनगर थाना गोरखनाथ निवासी मनीष कुमार है।

एसपी संजीव त्यागी ने बताया था कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले भर में चेकिंग चलाई जा रही है। इंस्पेक्टर नजीबाबाद ने सोमवार को कोटद्वार रोड पर समीपुर नहर पुलिया के पास उत्तराखंड की ओर से आ रही है दो गाड़ियों को रोक कर जांच की थी। जांच के दौरान ये कोई पास नहीं दिखा सकें। इसके बाद पुलिस विधायक व उनके छह साथियों को पकड़कर थाने ले आई थी। 

नजीबाबाद थाने में धारा 144 के उल्लंघन, आम जनमानस के जीवन को संकट में डालने, तीन महामारी अधिनियम 1887 व धारा 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।

शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें

https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/

महाराजगंज के विधायक अमन मणि त्रिपाठी और उनके छह साथियों को बिजनौर में कोर्ट से जनामत मिल गई है। नजीबाबाद से गिरफ्तार अमनमणि और साथियों से इनसे 20-20 हजार के मुचलके भी भरवाए गए हैं। प्रशासन ने विधायक और उनके छह साथिओं को नजीबाबाद के एक वैंकेट हॉल में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया है। ऐसे में वे 14 दिन तक अपने घर नहीं जा सकेंगे।

ये था मामला

बिजनौर जनपद में नजीबाबाद पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में महाराजगंज के विधायक अमनमणि त्रिपाठी व उनके छह साथियों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले रविवार को भी उन्हें उत्तराखंड में बिना पास के बद्रीनाथ जाते हुए रोका गया था और रिपोर्ट दर्ज कर निजी मुचलके पर छोड़ा था। फिर वहां से लौटते समय बिजनौर में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 

अमनमणि त्रिपाठी महाराजगंज जिले की नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक है। उनके साथ जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें गोरखपुर जिले के थाना हुमायूपुर दक्षिण निवासी मायाशंकर सिंह, बिछिया कॉलोनी जिला गोरखपुर निवासी रितेश यादव, गोरखपुर के सुबा बाजार थाना खोराबार निवासी संजय कुमार सिंह, गोरखपुर के थाना गुलरिया निवासी ओमप्रकाश यादव, महाराजगंज के थाना परसा मलिक बैकुंठपुर बोदरवार निवासी उमेश चौबे, गोरखपुर के विकासनगर थाना गोरखनाथ निवासी मनीष कुमार है।




Source link

Leave a comment