पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर में तबाही की साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 13 आतंकियों को मार गिराया। मेंढर सेक्टर में सीमा पार निखियाल क्षेत्र में चल रहे तीन लांचिंग पैड तबाह कर दिए। भारत की कार्रवाई में आधा दर्जन पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।
पुंछ में पिछले तीन दिनों से पाकिस्तानी सेना की तरफ से जिले में कस्बा से लेकर मेंढर और बालाकोट तक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी करते हुए बड़ी संख्या में आतंकियों को इस पार घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही थी।
इस पर सेना ने 28 मई से ही पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते उन चौकियों को निशाना बनाया जहां से गोलाबारी की जा रही थी। इस दौरान मेंढर के निखियाल क्षेत्र में चल रहे तीन लांचिंग पैड्स को तबाह करने के साथ ही वहां घुसपैठ के लिए तैयार बैठे 10 आतंकियों को मार गिराया।
सेना की जवाबी कार्रवाई में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी सेना के आधा दर्जन जवान भी घायल हुए हैं। तलाशी अभियान चला रहे जवानों एवं अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के आगे इन आतंकियों के शव पड़े हुए देखा है। सेना ने आतंकियों के शव को कब्जे में लेने का प्रयास जारी रखा है लेकिन पाकिस्तानी पोस्ट नजदीक होने के चलते गोलाबारी शुरू करने की आशंका में इसमें दिक्कतें आ रही हैं।
वहीं, नौशेरा में 28 मई की सुबह साढ़े छह बजे राजा पोस्ट के पास एलओसी से 20 मीटर अंदर भारतीय सीमा में तेज धमाका हुआ। घुसपैठ की आशंका में भारतीय पोस्ट से संदिग्ध हलचल वाले इलाके में जोरदार गोलाबारी की गई। इसके बाद घुसपैठ के संभावित रूट को पूरी तरह सील कर दिया गया। इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।
31 मई को तीन आतंकियों के शव एलओसी पर पड़े पाए गए। पाकिस्तानी पोस्ट नजदीक होने के चलते शवों को नहीं उठाया जा सका क्योंकि दूसरी ओर से गोलाबारी में जानी नुकसान का खतरा था। मारे गए आतंकियों से दो एके 47 राइफल, एक यूएस निर्मित एम 16 राइफल, एक 9 एमएम चाइनीज पिस्टल, एक यूबीजीएल, छह यूबीजीएल ग्रेनेड, पांच हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।
इसके साथ ही एके 47 के 13, एम-16 के 16 व पिस्टल के एक मैगजीन मिले। एम-16 राइफल, पिस्टल की 129 गोलियां भी बरामद की गई हैं। सैन्य सूत्रों ने बताया कि हथियारों तथा गोलाबारूद के जखीरे से पता लगता है कि आतंकियों को भारी तबाही की साजिश के तहत धकेला गया था।
नकदी, चिकन कीमा, चिकन कढ़ाई और खाने-पीने की सामग्री भी मिली
नौशेरा में मारे गए आतंकियों से 17 हजार रुपये की नकदी, कपड़े, पठानी सूट, नशे के इंजेक्शन व दवाइयां, एंटीबायोटिक क्रीम, वियाग्रा, नमकीन, बिस्किट, पराठा, तला बादाम, खजूर, ग्लूकोज पाउडर, किसमिस, टाफी, चिकन आलू कीमा, चिकन कढ़ाई, दाल फ्राई, रसगुल्ला, सेब जूस, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक्स, टोमैटो केचअप आदि भी बरामद किए गए हैं।
एलओसी पर बढ़ाई सतर्कता
इन घटनाओं के बाद पूरी एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। गश्त तेज करने के साथ ही अग्रिम चौकियों पर जवानों को मुस्तैद कर दिया गया है। सीमा पार की किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा गया है।
पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर में तबाही की साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 13 आतंकियों को मार गिराया। मेंढर सेक्टर में सीमा पार निखियाल क्षेत्र में चल रहे तीन लांचिंग पैड तबाह कर दिए। भारत की कार्रवाई में आधा दर्जन पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।
पुंछ में पिछले तीन दिनों से पाकिस्तानी सेना की तरफ से जिले में कस्बा से लेकर मेंढर और बालाकोट तक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी करते हुए बड़ी संख्या में आतंकियों को इस पार घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही थी।
इस पर सेना ने 28 मई से ही पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते उन चौकियों को निशाना बनाया जहां से गोलाबारी की जा रही थी। इस दौरान मेंढर के निखियाल क्षेत्र में चल रहे तीन लांचिंग पैड्स को तबाह करने के साथ ही वहां घुसपैठ के लिए तैयार बैठे 10 आतंकियों को मार गिराया।
सेना की जवाबी कार्रवाई में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी सेना के आधा दर्जन जवान भी घायल हुए हैं। तलाशी अभियान चला रहे जवानों एवं अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के आगे इन आतंकियों के शव पड़े हुए देखा है। सेना ने आतंकियों के शव को कब्जे में लेने का प्रयास जारी रखा है लेकिन पाकिस्तानी पोस्ट नजदीक होने के चलते गोलाबारी शुरू करने की आशंका में इसमें दिक्कतें आ रही हैं।
बैठक में चुनौतियों से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा
वहीं, नौशेरा में 28 मई की सुबह साढ़े छह बजे राजा पोस्ट के पास एलओसी से 20 मीटर अंदर भारतीय सीमा में तेज धमाका हुआ। घुसपैठ की आशंका में भारतीय पोस्ट से संदिग्ध हलचल वाले इलाके में जोरदार गोलाबारी की गई। इसके बाद घुसपैठ के संभावित रूट को पूरी तरह सील कर दिया गया। इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।
31 मई को तीन आतंकियों के शव एलओसी पर पड़े पाए गए। पाकिस्तानी पोस्ट नजदीक होने के चलते शवों को नहीं उठाया जा सका क्योंकि दूसरी ओर से गोलाबारी में जानी नुकसान का खतरा था। मारे गए आतंकियों से दो एके 47 राइफल, एक यूएस निर्मित एम 16 राइफल, एक 9 एमएम चाइनीज पिस्टल, एक यूबीजीएल, छह यूबीजीएल ग्रेनेड, पांच हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।
इसके साथ ही एके 47 के 13, एम-16 के 16 व पिस्टल के एक मैगजीन मिले। एम-16 राइफल, पिस्टल की 129 गोलियां भी बरामद की गई हैं। सैन्य सूत्रों ने बताया कि हथियारों तथा गोलाबारूद के जखीरे से पता लगता है कि आतंकियों को भारी तबाही की साजिश के तहत धकेला गया था।
नकदी, चिकन कीमा, चिकन कढ़ाई और खाने-पीने की सामग्री भी मिली
नौशेरा में मारे गए आतंकियों से 17 हजार रुपये की नकदी, कपड़े, पठानी सूट, नशे के इंजेक्शन व दवाइयां, एंटीबायोटिक क्रीम, वियाग्रा, नमकीन, बिस्किट, पराठा, तला बादाम, खजूर, ग्लूकोज पाउडर, किसमिस, टाफी, चिकन आलू कीमा, चिकन कढ़ाई, दाल फ्राई, रसगुल्ला, सेब जूस, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक्स, टोमैटो केचअप आदि भी बरामद किए गए हैं।
एलओसी पर बढ़ाई सतर्कता
एलओसी पर बढ़ाई सतर्कता
इन घटनाओं के बाद पूरी एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। गश्त तेज करने के साथ ही अग्रिम चौकियों पर जवानों को मुस्तैद कर दिया गया है। सीमा पार की किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा गया है।