गलियों में छुपी भीड़ ने पुलिस और मेडिकल टीम पर किया था हमला
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पकड़े गए तब्लीगी जमातियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। अभी तक पुलिस ने ऐसे 54 जमातियों को चिह्नित किया है। इन पर महामारी अधिनियम समेत अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट होगी। आईजी रेंज ने इस संबंध में मंगलवार को डीआईजी को निर्देश दिए हैं।
वहीं, मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला करने वालों से पांच लाख तक का जुर्माना वसूला जाएगा। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जब जमाती पकड़े गए थे तो आठ विदेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई थी, जो फिलहाल अस्थायी जेल में हैं।
अब जमात में शामिल होने के बाद छिपे बैठे लोगों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इन सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खत्म हो सकते हैं सात हॉटस्पॉट
भीड़ ने पुलिस और मेडिकल टीम पर बरसाए थे पत्थर
– फोटो : amar ujala