ख़बर सुनें
सार
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 लाख 34 हजार से ज्यादा हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर तीन लाख 76 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 28 लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
पाकिस्तान: संक्रमितों की संख्या 72 हजार पार
- पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार पार हो गई है। देश में मई में कोरोना वायरस के लगभग 52 हजार मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,964 मामले सामने आए और 60 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 72,460 हो गई है और अब तक 1,543 लोगों की मौत हो चुकी है।
बांग्लादेश में लॉकडाउन हटाया
- बांग्लादेश सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है, यहां शहरों में घनी आबादी होने के कारण संक्रमण का खतरा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम लॉकडाउन हटा रहे हैं। जिंदगी अब पहले जैसी हो जाएगी। लोग पहले की तरह काम पर जा सकेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना जरूरी होगा।
यहां पढ़ें 1 जून (सोमवार) के सभी अपडेट्स