ख़बर सुनें
वेतन में होगी इतनी कटौती
मामले में सूत्र ने बताया कि, ‘एयर एशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों के अप्रैल वेतन में 20 फीसदी तक की कटौती की है। वरिष्ठ प्रबंधन के वेतन में 20 फीसदी की कटौती होगी, जबकि जबकि अन्य श्रेणियों में आने वाले अधिकारियों के वेतन में 17 फीसदी , 13 फीसदी और सात फीसदी की कटौती होगी।’
उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह या उससे कम है, उनके वेतन में कटौती नहीं होगी। एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया।
कोरोना पर लगाम के बाद ही हटेगी विमान सेवा से रोक
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि कोरोना पर लगाम लगने से पहले विमान सेवा को दोबारा शुरू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मामले में हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा से प्रतिबंध तभी हटाया जाएगा जब सरकार विश्वास में आ जाएगी कि कोरोना को नियंत्रित कर लिया गया है और भारतीय के लिए कोई खतरा नहीं है।
I want to once again say that flight restrictions that are in place as a result of India’s fight against COVID19 will be lifted once we are confident that spread of the virus has been controlled & it poses no danger to our country & people.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 20, 2020
डीजीसीए का एयरलाइंस को निर्देश
इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया था कि वह अभी किसी तरह की घरेलू या अंतरराष्ट्रीय टिकट की बुकिंग न करें। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन समाप्त होने यानी तीन मई के बाद से उड़ानों के संचालन से संबंधित अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। डीजीसीए ने यह फैसला सरकार के दखल देने के बाद लिया।
बता दें कि एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक जून की तिथि से टिकट बुकिंग की ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी थी। हालांकि, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के निर्देश पर उसने भी टिकट बुकिंग रोक दी है। मंत्रालय ने कहा है कि टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एयरलाइंस अभी सरकार के फैसले का इंतजार करें।