अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Mon, 20 Apr 2020 04:25 PM IST
कोरोना वायरस से जंग में सिनेमा जगत पुरजोर तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है। धनराशि और दूसरी सुविधा मुहैया कराने के साथ ही वे लोगों को जागरुक करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी को देखते हुए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत करने वाली हैं।
Thank you @deepikapadukone for your efforts and advocacy on the importance of #mentalhealth during this difficult time of #COVID19 we are all facing. I look forward to our @instagram Live on Thursday. Together!https://t.co/bNbYUXg4Gy
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) April 19, 2020