अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 10 पैसे टूटकर 75.57 (अस्थायी) पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 75.62 पर खुला। बाद में इसमें कुछ सुधार आया और अंत में यह 10 पैसे की गिरावट के साथ 75.57 पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 75.47 पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार सतत विदेशी पूंजी प्रवाह और कारोबारी गतिविधियां पटरी पर आने से रुपये को बल मिला। लेकिन अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद की चिंता का प्रतिकूल प्रभाव घरेलू मुद्रा पर पड़ा।
कोरोना से प्रभावित घरेलू शेयर बाजार
लॉकडाउन के चार चरणों के बाद देश को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक 1.0 की शुरुआत हो गई है। लेकिन संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है, जिनमें से 1,06,737 सक्रिय मामले हैं, 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा है।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज जी लिमिटेड, भारती एयरटेल, वेदांता लिमिटेड, विप्रो, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, सिप्ला, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी और बजाज फिन्सर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं आईटी, मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो और मीडिया हरे निशान पर।
सपाट स्तर पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 0.87 अंक (0 फीसदी) ऊपर 34110.41 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 0.07 फीसदी यानी 6.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10068.40 के स्तर पर खुला था।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 284.01 अंक ऊपर 34109.54 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.83 फीसदी बढ़कर 82.45 अंक ऊपर 10061.55 के स्तर पर बंद हुआ था।