बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 13 May 2020 09:25 AM IST
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया, जिससे सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार उछाल के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3.48 फीसदी की बढ़त के साथ 1093.17 अंक ऊपर 32464.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.43 फीसदी के उछाल के साथ 315.85 अंक ऊपर 9512.40 के स्तर पर खुला।
इन कंपनियों के शेयर बढ़त पर खुले
- रिलायंस (1.44 फीसदी)
- बजाज ऑटो (0.96 फीसदी)
- बजाज फिन्सर्व (0.87 फीसदी)
- पावर ग्रिड (0.67 फीसदी)
- विदांता लिमिटेड (0.51 फीसदी)
- आईसीआईसीआई बैंक (0.50 फीसदी)
- टाटा स्टील (0.47 फीसदी)
- जी लिमिटेड (0.39 फीसदी)
- डॉक्टर रेड्डी (0.31 फीसदी)
- एम एड एम (0.31 फीसदी)
इन कंपनियों के शेयर गिरावट पर खुले
- हिंडाल्को (-0.29 फीसदी)
- विप्रो (-0.29 फीसदी)
- टेक महिंद्रा (-0.23 फीसदी)
- एक्सिस बैंक (-0.17 फीसदी)
- एचडीएफसी (-0.13 फीसदी)
- अल्ट्राटेक सीमेंट (-0.10 फीसदी)
- इंफोसिस (-0.09 फीसदी)
- टीसीएस (-0.08 फीसदी)
- गेल (-0.06 फीसदी)
- बीपीसीएल (-0.05 फीसदी)
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 1470.75 अंक यानी 4.69 फीसदी की बढ़त के बाद 32841.87 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 387.65 अंक यानी 4.22 फीसदी की बढ़त के बाद 9584.20 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 374.31 अंक नीचे 31186.91 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 102.50 अंक नीचे 9136.70 के स्तर पर खुला था।
मंगलवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को भी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 190.10 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 31371.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 9196.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया, जिससे सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार उछाल के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3.48 फीसदी की बढ़त के साथ 1093.17 अंक ऊपर 32464.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.43 फीसदी के उछाल के साथ 315.85 अंक ऊपर 9512.40 के स्तर पर खुला।
इन कंपनियों के शेयर बढ़त पर खुले
- रिलायंस (1.44 फीसदी)
- बजाज ऑटो (0.96 फीसदी)
- बजाज फिन्सर्व (0.87 फीसदी)
- पावर ग्रिड (0.67 फीसदी)
- विदांता लिमिटेड (0.51 फीसदी)
- आईसीआईसीआई बैंक (0.50 फीसदी)
- टाटा स्टील (0.47 फीसदी)
- जी लिमिटेड (0.39 फीसदी)
- डॉक्टर रेड्डी (0.31 फीसदी)
- एम एड एम (0.31 फीसदी)
इन कंपनियों के शेयर गिरावट पर खुले
- हिंडाल्को (-0.29 फीसदी)
- विप्रो (-0.29 फीसदी)
- टेक महिंद्रा (-0.23 फीसदी)
- एक्सिस बैंक (-0.17 फीसदी)
- एचडीएफसी (-0.13 फीसदी)
- अल्ट्राटेक सीमेंट (-0.10 फीसदी)
- इंफोसिस (-0.09 फीसदी)
- टीसीएस (-0.08 फीसदी)
- गेल (-0.06 फीसदी)
- बीपीसीएल (-0.05 फीसदी)
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 1470.75 अंक यानी 4.69 फीसदी की बढ़त के बाद 32841.87 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 387.65 अंक यानी 4.22 फीसदी की बढ़त के बाद 9584.20 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 374.31 अंक नीचे 31186.91 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 102.50 अंक नीचे 9136.70 के स्तर पर खुला था।
मंगलवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को भी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 190.10 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 31371.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 9196.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
Source link