बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 02 May 2020 09:35 AM IST
ख़बर सुनें
इतना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट का लाभ अपनी जनता तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ने कीमतें घटाने का यह फैसला लिया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले से पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपये और डीजल की कीमतों में 27 रुपये की गिरावट आई है।
सरकार ने पेट्रोल की एक्स-डीपो कीमत 81.58 रुपये प्रति लीटर तय की है। साथ ही सरकार ने इस पर टैक्स में 5.68 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। डीजल की बात करें, तो सरकार ने स्पीड डीजल की एक्स-डीपो कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर तय की है। इसमें 27.14 रुपये की गिरावट आई है। साथ ही इसके टैक्स में 6.79 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। केरोसीन की एक्स-डीपो कीमत 47.44 रुपये प्रति लीटर तय की है। इसमें 30.01 रुपये की गिरावट आई है। केरोसीन के टैक्स में 14.06 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
भारत में इतना है दाम
भारत की बात करें, तो यहां लॉकडाउन की वजह कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। देश में आवाजाही ठप है और पेट्रोल-डीजल की मांग अब भी धड़ाम है।
आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 69.59, 73.30, 76.31 और 72.28 रुपये है। डीजल की बात करें, तो दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में इसका दाम क्रमश: 62.29, 65.62, 66.21 और 65.71 रुपये है।