ख़बर सुनें
स्टाफ को भेजा गया मेल
हवाई सेवा शुरू करने के लिए ऑपरेशन स्टाफ को मेल भेजा गया है। मेल में क्रू मेंबर्स और डोमेस्टिक व अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशंस के लिए ट्रांसपोर्ट सेक्योरिटी पास की डिटेल्स दी गई है।
शुरू हो सकती हैं 25 – 30 फीसदी उड़ानें
मेल में लिखा था कि, ‘मई 2020 के मध्य में 25 फीसदी से 30 फीसदी उड़ानें शुरू करने की संभावना है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इसके लिए तैयार रहें – कॉकपिट की संख्या / केबिन क्रू जो नगर की सीमा में रहने वाले हैं।’
क्रू मेंबर्स के लिए कर्फ्यू पास
आगे मेल में एयर इंडिया ने कार्यकारी निदेशक को भी इसके लिए काम शुरू करने को कहा और क्रू मेंबर्स के लिए कर्फ्यू पास उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही यह भी लिखा था कि ‘क्रू मेंबर्स के ट्रांसपोर्ट का पूरा ध्यान दिया जाएगा और सभी डोमेस्टिक व अंतरराष्ट्रीय स्टेशंस पर उन्हें लाने और वहां से घर ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। सेक्योरिटी डिपार्टमेंट को क्रू मेंबर्स के लिए कर्फ्यू पास उपलब्ध करने को कहा गया है।
यात्रियों की संख्या में 30 फीसदी की कटौती संभव
हाल ही में केयर रेटिंग्स ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते चालू वित्त वर्ष के दौरान विमान यात्रियों के आवागमन में 30 फीसदी तक कमी आ सकती है, जबकि इससे पहले उसका अनुमान था कि ये आंकड़ा 20 से 25 फीसदी के बीच रहेगा।
महंगी होगी हवाई यात्रा
इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी ने यह अनुमान भी लगाया था कि सामाजिक दूरी के नियमों के चलते हवाई यात्रा महंगी होगी। देश में लॉकडाउन के चलते सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को 25 मार्च से तीन मई तक निलंबित कर दिया गया है।