पंकज शुक्ल, मुंबई, Updated Thu, 30 Apr 2020 11:37 AM IST
ऋषि कपूर कितने जिंदादिल इंसान रहे, इसकी बानगी उनके संदेशों से मिलती है। वह कभी नहीं चाहते थे कि लोग उनकी लाचार सी तस्वीर अखबारों में छपी देखें या फिर उनकी कोई ऐसी बात समाचारों में बाहर आए, जिससे लोग उन पर तरस खाते दिखें। उनके स्क्रीन वाले नाम से तो शायद ही कोई उन्हें बुलाता हो, सब उन्हें चिंटूजी ही कहकर बुलाते रहे। राज कपूर की फिल्म श्री 420 के गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ…’ में पहली बार दिखे चिंटू की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन की कुछ ही दिन की शूटिंग बाकी थी। दीपिका पादुकोण के साथ वह हॉलीवुड फिल्म इंटर्न की रीमेक पर भी काम करने के लिए हां कर चुके थे। गौरतलब ये भी है कि 30 अप्रैल को ही ऋषि कपूर के अभिनय की दूसरी पारी की फिल्म दामिनी भी रिलीज हुई थी।