Rishi Kapoor Death Latest News: When He Apologised To Hindi Media Persons During His Son Film Sanju – Rishi Kapoor Death: संजू की रिलीज के दौरान ऋषि कपूर ने इसलिए हिंदी पत्रकारों से मांगी थी माफी, पढ़िए ये भावुक संदेश




पंकज शुक्ल, मुंबई, Updated Thu, 30 Apr 2020 11:37 AM IST

ऋषि कपूर कितने जिंदादिल इंसान रहे, इसकी बानगी उनके संदेशों से मिलती है। वह कभी नहीं चाहते थे कि लोग उनकी लाचार सी तस्वीर अखबारों में छपी देखें या फिर उनकी कोई ऐसी बात समाचारों में बाहर आए, जिससे लोग उन पर तरस खाते दिखें। उनके स्क्रीन वाले नाम से तो शायद ही कोई उन्हें बुलाता हो, सब उन्हें चिंटूजी ही कहकर बुलाते रहे। राज कपूर की फिल्म श्री 420 के गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ…’ में पहली बार दिखे चिंटू की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन की कुछ ही दिन की शूटिंग बाकी थी। दीपिका पादुकोण के साथ वह हॉलीवुड फिल्म इंटर्न की रीमेक पर भी काम करने के लिए हां कर चुके थे। गौरतलब ये भी है कि 30 अप्रैल को ही ऋषि कपूर के अभिनय की दूसरी पारी की फिल्म दामिनी भी रिलीज हुई थी।




Source link

Leave a comment