Vistara Airlines 1200 Employees On Leave For Four Days In May June Each Without Salary – दो महीने बिना वेतन 4-4 दिन की छुट्टी पर रहेंगे 1200 वरिष्ठ कर्मचारी: विस्तारा एयरलाइंस




विस्तारा एयरलाइंस
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

विस्तारा एयरलाइंस के वरिष्ठ कर्मचारियों को मई और जून में चार-चार दिन तक के लिए अनिवार्य रूप से बिना वेतन अवकाश पर जाना होगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेसली थंग ने कंपनी में नकदी प्रवाह को बनाए रखने के लिए मंगलवार को यह घोषणा की। 

दुनियाभर में हवाई उड़ानों पर रोक
थंग ने इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों को ई-मेल किया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर में हवाई उड़ानों पर रोक लगी है। उड़ान सेवाओं पर प्रतिबंधों के चलते वैश्विक विमानन क्षेत्र को नकदी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

1,200 वरिष्ठ कर्मचारी होंगे प्रभावित
विमानन कंपनियों की आय पर इसका प्रतिकूल असर हुआ है। कंपनी ने वरिष्ठ कर्मचारियों को अप्रैल में भी छह दिन तक के वेतन रहित अवकाश पर भेजा था। विस्तारा ने बताया कि इससे कंपनी के 1,200 वरिष्ठ कर्मचारी प्रभावित होंगे। चालक दल और हवाईअड्डों पर काम करने वाले कंपनी के शेष 2,800 कर्मचारियों पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा। 

पायलटों के मासिक उड़ान भत्ते में कटौती
ई-मेल के मुताबिक थंग ने कहा कि, ‘हम लोगों की नौकरियां बचाने के लिए अपनी लागत कटौती को लेकर कड़े फैसले लेना जारी रखेंगे।’ उन्होंने कहा कि मई और जून में पायलट और 1ए और 1बी स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए एक से चार दिन तक की बिना वेतन की छुट्टी अनिवार्य रहेगी। इसके अलावा पायलटों के औसतन 70 घंटे मासिक उड़ान भत्ते को घटाकर मई-जून के लिए 20 घंटे कर दिया गया है।

विस्तारा एयरलाइंस के वरिष्ठ कर्मचारियों को मई और जून में चार-चार दिन तक के लिए अनिवार्य रूप से बिना वेतन अवकाश पर जाना होगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेसली थंग ने कंपनी में नकदी प्रवाह को बनाए रखने के लिए मंगलवार को यह घोषणा की। 

दुनियाभर में हवाई उड़ानों पर रोक

थंग ने इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों को ई-मेल किया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर में हवाई उड़ानों पर रोक लगी है। उड़ान सेवाओं पर प्रतिबंधों के चलते वैश्विक विमानन क्षेत्र को नकदी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

1,200 वरिष्ठ कर्मचारी होंगे प्रभावित
विमानन कंपनियों की आय पर इसका प्रतिकूल असर हुआ है। कंपनी ने वरिष्ठ कर्मचारियों को अप्रैल में भी छह दिन तक के वेतन रहित अवकाश पर भेजा था। विस्तारा ने बताया कि इससे कंपनी के 1,200 वरिष्ठ कर्मचारी प्रभावित होंगे। चालक दल और हवाईअड्डों पर काम करने वाले कंपनी के शेष 2,800 कर्मचारियों पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा। 

पायलटों के मासिक उड़ान भत्ते में कटौती
ई-मेल के मुताबिक थंग ने कहा कि, ‘हम लोगों की नौकरियां बचाने के लिए अपनी लागत कटौती को लेकर कड़े फैसले लेना जारी रखेंगे।’ उन्होंने कहा कि मई और जून में पायलट और 1ए और 1बी स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए एक से चार दिन तक की बिना वेतन की छुट्टी अनिवार्य रहेगी। इसके अलावा पायलटों के औसतन 70 घंटे मासिक उड़ान भत्ते को घटाकर मई-जून के लिए 20 घंटे कर दिया गया है।




Source link

Leave a comment