पिछले साल दक्षिण की राजनीति के सितारे रहे एन टी रामाराव की बायोपिक, मिशन मंगल और पिंक की रीमेक में दिखीं विद्या बालन का ये साल उतार चढ़ाव वाला रहा है। उनकी बहुतप्रतीक्षित फिल्म शकुंतला देवी भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इसके बावजूद विद्या बालन का जोश बरकरार है। विद्या की अगली फिल्म नटखट जल्द ही आपको यूट्यूब पर देखने को मिलेगी।
‘वी आर वन: ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल’ में डिजिटल प्रीमियर के लिए चुनी गई फिल्म नटखट का प्रीमियर 2 जून को होगा। शान व्यास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शान ने अनुकंपा हर्ष के साथ मिलकर लिखा है। विद्या ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका तो निभाई ही है, साथ ही वह इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।
विद्या कहती हैं, ‘कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से जहां एक ओर दुनिया के सभी फेस्टिवल्स रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में ‘वी आर वन’ जैसा डिजिटल फेस्टिवल दर्शकों और निर्माताओं के लिए एक आशा बनकर आया है। मैं बड़ी खुश और उत्साहित हूं कि हमारी फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा है। ‘नटखट’ बहुत ही खास फिल्म है क्योंकि इस समय में ऐसी फिल्में देखना बहुत जरूरी है। साथ ही यह फिल्म एक खास संदेश भी देती है।’
पिछले साल दक्षिण की राजनीति के सितारे रहे एन टी रामाराव की बायोपिक, मिशन मंगल और पिंक की रीमेक में दिखीं विद्या बालन का ये साल उतार चढ़ाव वाला रहा है। उनकी बहुतप्रतीक्षित फिल्म शकुंतला देवी भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इसके बावजूद विद्या बालन का जोश बरकरार है। विद्या की अगली फिल्म नटखट जल्द ही आपको यूट्यूब पर देखने को मिलेगी।
‘वी आर वन: ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल’ में डिजिटल प्रीमियर के लिए चुनी गई फिल्म नटखट का प्रीमियर 2 जून को होगा। शान व्यास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शान ने अनुकंपा हर्ष के साथ मिलकर लिखा है। विद्या ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका तो निभाई ही है, साथ ही वह इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।
नटखट
– फोटो : सोशल मीडिया
विद्या कहती हैं, ‘कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से जहां एक ओर दुनिया के सभी फेस्टिवल्स रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में ‘वी आर वन’ जैसा डिजिटल फेस्टिवल दर्शकों और निर्माताओं के लिए एक आशा बनकर आया है। मैं बड़ी खुश और उत्साहित हूं कि हमारी फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा है। ‘नटखट’ बहुत ही खास फिल्म है क्योंकि इस समय में ऐसी फिल्में देखना बहुत जरूरी है। साथ ही यह फिल्म एक खास संदेश भी देती है।’
Source link
Cảm ơn vì bài viết quá chất lượng.