वर्ल्ड डेस्क, वाशिंगटन।
Updated Sun, 31 May 2020 06:15 AM IST
ख़बर सुनें
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जी7 सम्मेलन को फिलहाल सितंबर तक टालने जा रहे हैं। इससे पहले वह भारत, ऑस्ट्रेलिया, रूस और साउथ कोरिया को बैठक के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं। बता दें कि 46वां जी7 शिखर सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जून से 12 जून तक आयोजन प्रस्तावित था।
US President Donald Trump is postponing the G7 summit to September. He also says he wants to invite India, Australia, Russia, and South Korea to the meeting: US Media https://t.co/EDbjizijxu
— ANI (@ANI) May 31, 2020
राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह जी7 सम्मेलन को टाल रहे हैं और इससे इतर अन्य देशों आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि जी7 सम्मेलन को आगामी सितंबर माह तक टालने जा रहा हूं। इसकी जगह मैं भारत, ऑस्ट्रेलिया, रूस और साउथ कोरिया को बैठक के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं।