Up Govt Starts Bringing Back Workers 2224 Return From Haryana – यूपी के 2224 मजदूरों को हरियाणा से लाया गया वापस, रविवार तक 11 हजार श्रमिक लाए जाएंगे प्रदेश




अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को प्रदेश के बाहर काम करने गए मजदूरों को वापस घर लाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में शनिवार को हरियाणा से 2224 मजदूरों को 82 बसों से यूपी लाया गया है। इस सभी को घर भेजने से पहले 14 दिन तक क्वारंटीन में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार तक करीब 11 हजार मजदूरों को वापस लाया जाएगा। 

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों में 14 दिन तक क्वारंटीन में रह चुके प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने के संबंध में निर्देश दिए थे। इसी को अमल में लाते हुए शनिवार को हरियाणा से 2224 मजदूरों को 82 बसों से वापस प्रदेश लाया गया, ये मजदूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार तक दूसरे प्रदेशों में रह रहे 11 हजार मजदूर वापस आ जाएंगे और इन श्रमिकों को वापस लाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा। इन मजदूरों को 14 दिन तक क्वारंटीन में रखा जाएगा। इसके लिए बड़ी संख्या में शेल्टर होम तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं जहां भोजन और शौचालय की सुचारू व्यवस्था की जाएगी।

क्वारंटीन पूरा करने के बाद इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इन्हे अपने गांव या उसके आसपास ही रोजगार मिल सके।

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को प्रदेश के बाहर काम करने गए मजदूरों को वापस घर लाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में शनिवार को हरियाणा से 2224 मजदूरों को 82 बसों से यूपी लाया गया है। इस सभी को घर भेजने से पहले 14 दिन तक क्वारंटीन में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार तक करीब 11 हजार मजदूरों को वापस लाया जाएगा। 

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों में 14 दिन तक क्वारंटीन में रह चुके प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने के संबंध में निर्देश दिए थे। इसी को अमल में लाते हुए शनिवार को हरियाणा से 2224 मजदूरों को 82 बसों से वापस प्रदेश लाया गया, ये मजदूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार तक दूसरे प्रदेशों में रह रहे 11 हजार मजदूर वापस आ जाएंगे और इन श्रमिकों को वापस लाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा। इन मजदूरों को 14 दिन तक क्वारंटीन में रखा जाएगा। इसके लिए बड़ी संख्या में शेल्टर होम तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं जहां भोजन और शौचालय की सुचारू व्यवस्था की जाएगी।

क्वारंटीन पूरा करने के बाद इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इन्हे अपने गांव या उसके आसपास ही रोजगार मिल सके।




Source link

Leave a comment