एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 25 Apr 2020 06:02 AM IST
लॉकडाउन के चलते सभी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग बंद हो चुकी है। शूटिंग न होने के वजह से टेलीविजन पर अब पुराने सीरियल्स ही दिखाए जा रहे हैं। दूरदर्शन ने इसमें बाजी मारते हुए अपने हिट सीरियल्स को एक बार फिर ब्रह्मास्त्र के तौर पर इस्तेमाल किया है। रामायण, महाभारत और शक्तिमान जैसे सीरियल्स को दोबारा दिखाकर दूरदर्शन ने सभी चैनल्स को टीआरपी में पीछे छोड़ दिया है। भारत के पहले सुपरहीरो शक्तिमान के प्रसारण से लोगों की पुरानी यादें लौट आई हैं। इस सीरियल में जितना योगदान शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना का रहा उतना ही किलविष की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल का भी था।