The Number Of Deaths In Seven States Of America Is 50 Percent More Than The Official Figures – अमेरिका के सात राज्यों में मौतों की संख्या सरकारी आंकड़ों से 50 फीसदी ज्यादा




ख़बर सुनें

कोरोना वायरस ने सबसे अधिक तबाही अमेरिका में मचाई है। यहां विश्व में सबसे अधिक 10,48,834 मरीज हैं जबकि 60,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) ने बताया है कि अमेरिका के सात राज्यों में पिछले पांच सप्ताह के दौरान हुई मौतों का आंकड़ा वास्तविक संख्या से 50% कम बताया गया है।

वहीं, दुनिया में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,25,615 पहुंच चुकी है। जबकि 31,88,596 संक्रमित हैं। राहत की खबर यह है कि विश्व में 9,86,622 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।

सीडीसी के मुताबिक सात अमेरिकी राज्यों में सरकारी संख्या से 9,000 ज्यादा मौतें हुई हैं। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने मौतों का जो आंकड़ा जारी किया है उसमें सभी मौतें शामिल नहीं हैं। आठ मार्च से 11 अप्रैल के बीच कोलाराडो, इलिनॉय, मेरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में सभी कारणों से होने वाली मौतों का स्तर बढ़ा है। न्यूयॉर्क में संक्रमितों की संख्या 305,086 पहुंच गई है। जबकि 23,474 की मौत हुई है।

रूस में सुरक्षा किटों की कमी, 24 घंटे में 5841 मरीज मिले  रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने स्वीकार कर लिया है कि देश में सुरक्षा किट और उपकरणों की कमी है। यहां अब तक 99,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 5841 नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा अभी तक एक दिन में सबसे अधिक है।
 

  • पाकिस्तान : सिंध से विधायक राणा हमीर सिंह संक्रमित

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से वरिष्ठ हिंदू विधायक राणा हमीर सिंह कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। वह हाल में जिले के प्रमुख कस्बे मीठी में मेडिकल वेंटिलेटर कक्ष के उद्घाटन में मुताहिदा मजलिस-ए-अमल पार्टी के प्रांतीय विधायक अब्दुल रशीद से मिले थे। बाद में रशीद भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं, देश में पीड़ितों की संख्या 14,885 हो गई है। मरने वालों की तादाद बढ़कर 327 पहुंच गई है।

  • चीन के बाद ब्रिटेन ने संशोधित किया मौतों का आंकड़ा, 3811 नई मौतें जोड़ीं
चीन के बाद ब्रिटेन ने भी कोरोना से मौत के आंकड़ों में संशोधन किया है। इसके चलते एक दिन में वहां मृतकों का आंकड़ा 3,811 बढ़ गया है। साथ ही ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 26,097 पहुंच गई। बुधवार से ब्रिटेन ने अस्पतालों के अलावा केयर होम व अपने घरों में इस बीमारी के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी आधिकारिक सूची में शामिल किया।

3811 में सिर्फ 30% लोग अस्पतालों में मरे हैं जबकि 70% की जान केयर होम या खुद के घर में गई है। इससे पूर्व चीन ने भी अपने यहां मौत के आंकडों को छिपाया और बाद में अचानक एक दिन में करीब 1300 मृतक बढ़ा दिए थे।

  • कैलिफोर्निया में 45 मिनट में रिपोर्ट बताने वाली जांच किट बनाई

वैज्ञानिकों ने सार्स-सीओवी-2 डिटेक्टर नामक जांच किट विकसित की है, जो कोविड-19 संक्रमण के नतीजे 45 मिनट में बता सकती है। कम लागत वाली किट के शुरुआती परीक्षण सफल रहे हैं।

  • रोम में भी राहत…

इटली की राजधानी रोम स्थित होटल अटलांट स्टार रोमा के खुलने से पूर्व उसे सैनिटाइज किया गया। बुधवार को मुख्य गेट पर सैनिटाइज करता स्वास्थ्यकर्मी। यहां प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

कोरोना वायरस ने सबसे अधिक तबाही अमेरिका में मचाई है। यहां विश्व में सबसे अधिक 10,48,834 मरीज हैं जबकि 60,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) ने बताया है कि अमेरिका के सात राज्यों में पिछले पांच सप्ताह के दौरान हुई मौतों का आंकड़ा वास्तविक संख्या से 50% कम बताया गया है।

वहीं, दुनिया में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,25,615 पहुंच चुकी है। जबकि 31,88,596 संक्रमित हैं। राहत की खबर यह है कि विश्व में 9,86,622 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।
सीडीसी के मुताबिक सात अमेरिकी राज्यों में सरकारी संख्या से 9,000 ज्यादा मौतें हुई हैं। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने मौतों का जो आंकड़ा जारी किया है उसमें सभी मौतें शामिल नहीं हैं। आठ मार्च से 11 अप्रैल के बीच कोलाराडो, इलिनॉय, मेरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में सभी कारणों से होने वाली मौतों का स्तर बढ़ा है। न्यूयॉर्क में संक्रमितों की संख्या 305,086 पहुंच गई है। जबकि 23,474 की मौत हुई है।

रूस में सुरक्षा किटों की कमी, 24 घंटे में 5841 मरीज मिले  रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने स्वीकार कर लिया है कि देश में सुरक्षा किट और उपकरणों की कमी है। यहां अब तक 99,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 5841 नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा अभी तक एक दिन में सबसे अधिक है।
 

  • पाकिस्तान : सिंध से विधायक राणा हमीर सिंह संक्रमित




Source link

Leave a comment