बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 21 Apr 2020 03:48 PM IST
ख़बर सुनें
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंफ्राटेल, डॉक्टर रेड्डी, ब्रिटानिया, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्पस रिलायंस औस सिप्ला के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, जी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एम एंड एम, ओएनजीसी और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स गिरावट पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
गिरावट के कारण
- फिच सॉल्यूशन ने सोमवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के पूर्वानुमानों में कटौती करते हुए इसे 1.8 फीसदी कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते निजी उपभोग घटने और बड़े स्तर पर लोगों की कमाई में कमी का अनुमान है। फिच सॉल्यूशन ने कहा कि, ‘‘पिछले सप्ताह के दौरान हमने लगातार तेल कीमतों में कमी और कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते देशों के जीडीपी वृद्धि के पूर्वानुमानों को समायोजित करना जारी रखा है।’’
- देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18601 हो गई है, जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है।
- मंगलवार को मई डिलीवरी के लिए कारोबार की अंतिम तिथि है। ऐसे में सोमवार को बाजार में कच्चा तेल की कीमत शून्य से नीचे 37.63 डॉलर/बैरल पहुंच गई। मई डिलीवरी कच्चा तेल के दाम में गिरावट के लिए तकनीकी कारण बताया जा रहा है, जैसे मई डिलीवरी की तारीख नजदीक है इसलिए उसमें लेनदेन कम हो रहा है।
आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 887.70 अंक यानी 2.80 फीसदी की गिरावट के साथ 30760.30 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 251.10 अंक यानी 2.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9010.75 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.19 बजे सेंसेक्स में 1034.07 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 30613.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 305.85 अंक लुढ़ककर 8956 के स्तर पर था।
सोमवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजार
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 59.28 अंक यानी 0.19 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31648 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.20 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 9266.55 के स्तर पर बंद हुआ था।